देहरादून: राज्य सरकार के आदेश के बाद शनिवार और रविवार को देहरादून नगर निगम, कैंट बोर्ड और क्लेमेंट टाउन बोर्ड क्षेत्र में कोविड-19 कर्फ्यू रहेगा. नगर निगम द्वारा क्षेत्र के 100 वार्डों में 50 वार्डों को सैनिटाइज किया जाएगा. बाकी के 50 वार्डों में रविवार को सैनिटाइज किया जाएगा. शनिवार को होने वाले 50 वार्डों में सैनिटाइजेशन के लिए नगर निगम द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिये गए हैं. कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन कराने का काम करेंगे.
नगर निगम प्रशासन द्वारा पिछले साल कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन में निगम के 100 वार्डों में सैनिटाइजेशन करते हुए बड़े स्तर पर अभियान चलाया था. इस बार नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर भर के 100 वार्डों को सैनिटाइजेशन किया जाएगा. नगर निगम द्वारा शहर भर में कोरोना संक्रमण को फैलाने से रोकने के लिए निगम के सभी वार्डों के मोहल्ला, सड़कें, गली में व्यवसायिक प्रतिष्ठान और आवासीय क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : ऐसे लड़ेंगे कोरोना से? मौत से जूझ रहे मरीज और तीरथ सरकार में चल रहा फोटो हटाने-लगाने का खेल
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि शनिवार और रविवार को अभियान चलाकर कर बड़े स्तर पर सैनिटाइजेशन किया जाएगा. इसके लिए पहले चरण में शनिवार को 50 वार्डों में सैनिटाइज किया जाएगा. बाकी 50 वार्डो में रविवार को सैनिटाइजेशन किया जाएगा. इसके लिए निगम द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं.