देहरादून: राज्य को प्लास्टिक मुक्त बनाने के उदेश्य से नगर-निगम आगामी 5 नवंबर को देहरादून में 50 किलोमीटर लंबी मानव श्रंखला बानने जा रहा है. इसमें एक लाख से ज्यादा लोग प्रतिभाग करेंगे. बता दें कि कार्यक्रम को सफल बनाने के उदेश्य से गुरुवार को नगर-निगम के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें मेयर सुनील उनियाल गामा, नगर आयुक्त और सभी वार्डों के पार्षद मौजूद रहे.
मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया की देहरादून को प्लास्टिक मुक्त बनाने और आम जनता को जागरुक करने के लिए 5 नवंबर को शहर में मानव श्रंखला बनाई जाएगी. वहीं 5 नवंबर को होने वाली मानव शृंखला को लेकर नगर निगम आखिरी रूप देने की तैयारी कर रहा है. इसी के चलते नगर निगम में बैठकों को दौर भी काफी तेज हो गया है. जिसके चलते मेयर की अध्यक्षता में पार्षदों के साथ बैठक कर मानव शंखला को लेकर सुझाव लिए गए. साथ ही मानव शंखला की पूरी रुपरेखा के बारे में जानकारी भी ली गई.
यह भी पढ़ें: औली में हो सकती है अंतरराष्ट्रीय स्कीईंग प्रतियोगिता, स्पेशल टीम जल्द ही करेगी निरीक्षण
इसके साथ ही मानव शंखला में 50 हजार स्कूलों के छात्र-छात्राओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है. इस अभियान में नगर निगम अपनी 100 बसों को लगाया जाएगा. साथ ही मानव शंखला के लिए 9 जोन में 68 सेक्टर बनाए गए हैं. इतना ही नहीं 20 से 25 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. मानव शंखला 5 नवंबर को सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच बनेगी. वहीं साइरन बजते ही मानव शंखला बनेगी और इसी तरह समापन होगा. साथ ही यातायात बाधित न हो इसके लिए सड़क के किनारे टैप लगाया जाएगा. मानव शंखला में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित सासंद और विधायक भी शिरकत करेंगे.