देहरादून: नगर निगम प्रशासन ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 (Swachh Survekshan 2022) की तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए मेयर सुनील उनियाल गामा और नगर आयुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण में जन जागरूकता में सफाई अभियान और स्वच्छता रथ का शुभारंभ किया. साथ ही शहर में सिटीजन का फीडबैक लेने के लिए सफाई निरीक्षक और सफाई नायक को निर्देशित कर दिया है. शहर के सिटीजन स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 का फीडबैक कई तरीकों से फीडबैक दे सकते हैं.
बता दें कि, स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में देहरादून ने देश के सबसे स्वच्छ शहरों में 82वां स्थान हासिल किया था. नगर आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर फीडबैक मिल सके, इसके लिए सफाई निरीक्षक और सफाई नायक को 1 जनवरी से अपने-अपने वार्ड क्षेत्रों के पार्कों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीदों और राष्ट्रीय विभूतियों की मूर्ति की साफ सफाई शुरू करने के आदेश दिए हैं. सफाई निरीक्षक और सफाई नायक अपने वार्ड क्षेत्रों के मुख्य मार्गों और चौराहों की विशेष साफ सफाई के साथ-साथ चुना ब्लीचिंग का छिड़काव करेंगे. वार्ड क्षेत्रों के सभी सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालय की साफ-सफाई करने का काम करेंगे. साथ ही सभी सफाई निरीक्षक और सफाई नायक अपने वादों में स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के मद्देनजर क्षेत्र के नागरिकों से सिटीजन फीडबैक के लिए प्रचार प्रसार भी करेंगे. स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में बेहतर फीडबैक मिल सके उसके लिए वार्ड के पार्षद और क्षेत्रीय नागरिकों के सहयोग से विशेष सफाई अभियान भी चलाया जाएगा.
नगर आयुक्त अभिषेक रुहेला ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 की तैयारी चल रही है. सिटीजन फीडबैक की शुरुआत की गई है. नगर निगम की ओर से अनुरोध रहेगा कि सभी नागरिक इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और अपने शहर की सफाई व्यवस्था के बारे में फीडबैक देने का काम करेंगे. इस फीडबैक को देने के लिए कई विकल्प दिए गए है. इनमें सबसे पहले स्वच्छता एप है. इस एप के माध्यम से फीडबैक दिया जा सकता है. वोट फॉर सिटी एप्लिकेशन है. इस एप के जरिए भी फीडबैक दिया जा सकता है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के लिए एक विशेष पोर्टल भी लांच किया जाएगा. अगर कोई फोन की मदद से फीडबैक देना चाहते है तो 1969 टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर पर भी फीडबैक दे सकते है.
पढ़ें: विधानसभा चुनाव: कांग्रेस को 'संजीवनी' देने जल्द उत्तराखंड दौरे पर आ सकती हैं प्रियंका गांधी
साथ ही 'माई गो' वेबसाइट से भी फीडबैक दिया जाएगा. स्वच्छ सर्वेक्षण में जन जागरूकता का कार्यक्रम किया जाएगा. जिसमें सफाई अभियान और स्वच्छता रथ का शुभारंभ किया गया है. निगम की कोशिश है कि शहर के प्रति सजग हो और अपना सहयोग किसी भी रूप में दे सकते है. शहर की साफ सफाई व्यवस्था को लेकर फीडबैक दे सकते है. जिससे हम आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में और बेहतर प्रदर्शन कर सके. साथ ही बताया कि इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण 2000 अंकों का है. इसके अलग-अलग भाग है और उसी के अनुसार रेटिंग की जाएगी.