ऋषिकेश: नगर निगम ऋषिकेश के मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल इन दिनों चर्चाओं में है. हाल ही में उनकी टीम का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उनकी टीम फल विक्रेता के साथ मारपीट कर रही था. ये विवाद थमा भी नहीं था कि अब वे कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं. विवादों पर जब मीडिया उनका पक्ष जानने पहुंची तो वे बौखला गए और मीडियाकर्मियों को अपने ऑफिस से बाहर निकालने का आदेश दे दिया और कहा कि वो कोई बयान नहीं देंगे. उन्होंने सभी को उनके दफ्तर से चले जाने को कहा.
दरअसल, सार्वजनिक स्थल पर मास्क न पहनने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया. कांग्रेस ने इस मामले में मुख्य नगर आयुक्त क्वीरियाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वायरल वीडियो के मामले में भी मुख्य नगर आयुक्त के खिलाफ पुलिस को शिकायत की थी.
पढ़ें- ऋषिकेश: नगर आयुक्त और कर्मचारियों ने फल विक्रेता से की मारपीट, कांग्रेसियों ने की शिकायत
इस मामले में जब मीडिया उनका पक्ष जानने पहुंची तो वे गुस्सा हो गए और पत्रकारों के साथ बदजुबानी करने लगे. मुख्य नगर आयुक्त ने पत्रकारों को कहा कि ''पत्रकार निगम के अधिकारी को निक्कमा कहते हैं और निक्कमे अधिकारी बाइट नहीं देते हैं. मैं बाइट नहीं दूंगा आप से यहां से जाए.''