ETV Bharat / state

डस्टबिन फ्री होगा देहरादून शहर, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन पर होगा फोकस - इंदौर की तर्ज पर कूड़े को घरों या दुकानों

नगर निगम देहरादून को डस्टबिन फ्री शहर बनाने पर काम कर रहा है. इसके लिए शहर पर रखे गए डस्टबिन हटाए जा रहे हैं. इसके साथ ही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन पर विशेष फोकस किया जा रहा है.

डस्टबिन फ्री होगा देहरादून शहर
डस्टबिन फ्री होगा देहरादून शहर
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 3:45 PM IST

देहरादून: कुछ दिनों में देहरादून शहर में आपको कहीं भी डस्टबिन नजर नहीं आएंगे, क्योंकि देहरादून नगर निगम द्वारा इन्हें हटाने का काम किया जा रहा है. अक्सर देखा गया है कि लोग घर का कूड़ा नगर निगम की गाड़ी में ना डालकर सड़क किनारे लगे डस्टबिन में डालते हैं और जब डस्टबिन भर जाता है तो बाहर कूड़ा फेंक कर चले जाते हैं. जिससे कई गंभीर बीमारियां हो सकती है और साथ ही देहरादून शहर की छवि भी खराब हो रही है.

इसे सुधारने के लिए देहरादून नगर निगम अब सभी डस्टबिन हटाने का काम कर रहा है. नगर निगम में पहले चरण में राजपुर रोड क्षेत्र के पांच जगहों पर रखे कूड़ेदान हटा दिए गए हैं. अब इन क्षेत्रों में सीधे घरों और दुकानों से कूड़ा उठाया जाएगा. नगर निगम द्वारा धीरे-धीरे पूरे शहर में कूड़ेदान को हटाने की योजना बनाई है. नगर निगम देहरादून को डस्टबिन फ्री शहर बनाने की योजना पर काम कर रहा है.

इसका मकसद है कि शहर की सड़कों पर कूड़ा ना दिखे. वर्तमान में नगर निगम की ओर से कई जगहों पर कूड़ेदान रखे गए हैं और यहां लोग अपना कूड़ा डालते हैं. सुबह नगर निगम के वाहनों से इन कूड़ेदान में से कूड़ा उठाकर वहां कारगी चौक स्थित ट्रांसफर सेंट्रल भेजा जाता है और वहां से कूड़े को शीशमबाड़ा निस्तारण केंद्र भेजा जाता है. लेकिन लोग दिन में इन कूड़ेदान में दोबारा से कूड़ा डालना शुरू कर देते हैं, जिससे वह दोबारा से भर जाता है और आसपास के क्षेत्रों में कूड़े की बदबू आती है.

ये भी पढ़ें: अब घर से कूड़ा उठाने के लिए करनी होगी ज्यादा जेब ढीली, देहरादून नगर निगम ने यूजर चार्ज बढ़ाया

लेकिन अब नगर निगम देहरादून इंदौर की तर्ज पर कूड़े को घरों या दुकानों से उठाकर सीधे कूड़ा निस्तारण प्लांट भेजने की योजना पर काम कर रहा है. स्वास्थ्य नगर अधिकारी अविनाश खन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिनों में शहर से सभी डस्टबिन उठ जाएंगे, ताकि लोग कूडे़ को गली में आने वाली नगर निगम की गाड़ी में ही डालें और यहां वहां पूरा ना फेंके. इसी के साथ उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लोग नियम का उल्लंघन करते पाए गए तो उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की जाएगी.

वहीं, दुकानों एवं शॉपिंग कॉम्प्लेक्स संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कूड़ा वाहनों नहीं डाले गए तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा. जहां से कूड़ेदान हटाए गए हैं, वहां कर्मचारियों की तैनाती की गई है, ताकि लोग दोबारा कूड़ा ना डालें और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही कहा की सभी वार्डों में पूरा वाहनों की व्यवस्था की जा रही है और गौरव धाम में लगी कंपनियों को घर-घर से कूड़ा उठाने के निर्देश दिए गए हैं.

देहरादून: कुछ दिनों में देहरादून शहर में आपको कहीं भी डस्टबिन नजर नहीं आएंगे, क्योंकि देहरादून नगर निगम द्वारा इन्हें हटाने का काम किया जा रहा है. अक्सर देखा गया है कि लोग घर का कूड़ा नगर निगम की गाड़ी में ना डालकर सड़क किनारे लगे डस्टबिन में डालते हैं और जब डस्टबिन भर जाता है तो बाहर कूड़ा फेंक कर चले जाते हैं. जिससे कई गंभीर बीमारियां हो सकती है और साथ ही देहरादून शहर की छवि भी खराब हो रही है.

इसे सुधारने के लिए देहरादून नगर निगम अब सभी डस्टबिन हटाने का काम कर रहा है. नगर निगम में पहले चरण में राजपुर रोड क्षेत्र के पांच जगहों पर रखे कूड़ेदान हटा दिए गए हैं. अब इन क्षेत्रों में सीधे घरों और दुकानों से कूड़ा उठाया जाएगा. नगर निगम द्वारा धीरे-धीरे पूरे शहर में कूड़ेदान को हटाने की योजना बनाई है. नगर निगम देहरादून को डस्टबिन फ्री शहर बनाने की योजना पर काम कर रहा है.

इसका मकसद है कि शहर की सड़कों पर कूड़ा ना दिखे. वर्तमान में नगर निगम की ओर से कई जगहों पर कूड़ेदान रखे गए हैं और यहां लोग अपना कूड़ा डालते हैं. सुबह नगर निगम के वाहनों से इन कूड़ेदान में से कूड़ा उठाकर वहां कारगी चौक स्थित ट्रांसफर सेंट्रल भेजा जाता है और वहां से कूड़े को शीशमबाड़ा निस्तारण केंद्र भेजा जाता है. लेकिन लोग दिन में इन कूड़ेदान में दोबारा से कूड़ा डालना शुरू कर देते हैं, जिससे वह दोबारा से भर जाता है और आसपास के क्षेत्रों में कूड़े की बदबू आती है.

ये भी पढ़ें: अब घर से कूड़ा उठाने के लिए करनी होगी ज्यादा जेब ढीली, देहरादून नगर निगम ने यूजर चार्ज बढ़ाया

लेकिन अब नगर निगम देहरादून इंदौर की तर्ज पर कूड़े को घरों या दुकानों से उठाकर सीधे कूड़ा निस्तारण प्लांट भेजने की योजना पर काम कर रहा है. स्वास्थ्य नगर अधिकारी अविनाश खन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिनों में शहर से सभी डस्टबिन उठ जाएंगे, ताकि लोग कूडे़ को गली में आने वाली नगर निगम की गाड़ी में ही डालें और यहां वहां पूरा ना फेंके. इसी के साथ उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लोग नियम का उल्लंघन करते पाए गए तो उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की जाएगी.

वहीं, दुकानों एवं शॉपिंग कॉम्प्लेक्स संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कूड़ा वाहनों नहीं डाले गए तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा. जहां से कूड़ेदान हटाए गए हैं, वहां कर्मचारियों की तैनाती की गई है, ताकि लोग दोबारा कूड़ा ना डालें और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही कहा की सभी वार्डों में पूरा वाहनों की व्यवस्था की जा रही है और गौरव धाम में लगी कंपनियों को घर-घर से कूड़ा उठाने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.