ETV Bharat / state

सावधान! दून की सड़कों पर चलने वाले खुद करें अपनी सुरक्षा, आवार पशुओं को पकड़ने से निगम ने हाथ किए खड़े - आवारा पशुओं पर रोक लगाने में नाकाम नगर निगम

देहरादून की सड़कों पर आवारा पशुओं संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, दून नगर निगम नए कैटल हाउस बनने तक जानवरों को न पकड़ने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रहा है.

आवारा पशुओं पर रोक लगाने में नाकाम नगर निगम.
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 9:13 PM IST

देहरादून: राजधानी की सड़कों पर लगातार आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं और जाम की स्थिति बनी रहती है. नगर पालिका के अधिकारियों की जिम्मेदारी होते हुए भी वो अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि जब तक सेलाकुई में कैटल हाउस नहीं बनता है, तब तक नगर निगम किसी भी आवारा पशु को नहीं रख सकता है.

आवारा पशुओं पर रोक लगाने में नाकाम नगर निगम.

दून नगर निगम आवारा पशुओं पर रोकथाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है. वहीं, जिम्मेदार अधिकारी इससे पल्ला झाड़ते हुए ये कह रहे हैं कि जब तक सेलाकुई में नया कांजी हाउस नहीं बन जाता है. तब तक वो आवारा जानवरों को नहीं पकड़ेंगे. पुराने कांजी हाउस में क्षमता नहीं है.

ये भी पढ़ें: Instagram पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बने PM मोदी

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि पशु हटाने के लिए अभी लोगों को इंतजार करना पड़ेगा. जब तक सेलाकुई में कांजी हाउस नहीं बन जाता है, तब तक हम कोई भी पशु नहीं उठाएंगे. पुराने कांजी हाउस में 70 से 80 पशु रखने की जगह है, उससे ज्यादा पशु हम वहां नहीं रख सकते हैं. वहीं, पिछले दिनों कांजी हाउस में कुछ जानवर मरने की खबर ने तूल पकड़ लिया था, जो आरोप सही नहीं हैं. नगर निगम ऐसा कार्य नहीं करेगा कि हम हवन भी करें और अपना हाथ भी जलाएं.

देहरादून: राजधानी की सड़कों पर लगातार आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं और जाम की स्थिति बनी रहती है. नगर पालिका के अधिकारियों की जिम्मेदारी होते हुए भी वो अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि जब तक सेलाकुई में कैटल हाउस नहीं बनता है, तब तक नगर निगम किसी भी आवारा पशु को नहीं रख सकता है.

आवारा पशुओं पर रोक लगाने में नाकाम नगर निगम.

दून नगर निगम आवारा पशुओं पर रोकथाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है. वहीं, जिम्मेदार अधिकारी इससे पल्ला झाड़ते हुए ये कह रहे हैं कि जब तक सेलाकुई में नया कांजी हाउस नहीं बन जाता है. तब तक वो आवारा जानवरों को नहीं पकड़ेंगे. पुराने कांजी हाउस में क्षमता नहीं है.

ये भी पढ़ें: Instagram पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बने PM मोदी

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि पशु हटाने के लिए अभी लोगों को इंतजार करना पड़ेगा. जब तक सेलाकुई में कांजी हाउस नहीं बन जाता है, तब तक हम कोई भी पशु नहीं उठाएंगे. पुराने कांजी हाउस में 70 से 80 पशु रखने की जगह है, उससे ज्यादा पशु हम वहां नहीं रख सकते हैं. वहीं, पिछले दिनों कांजी हाउस में कुछ जानवर मरने की खबर ने तूल पकड़ लिया था, जो आरोप सही नहीं हैं. नगर निगम ऐसा कार्य नहीं करेगा कि हम हवन भी करें और अपना हाथ भी जलाएं.

Intro:सड़कों पर लगातार आवारा पशु अपना आतंक मचा रहे हैं जहां सड़कों पर आवारा पशुओं के पड़े रहने पर दुर्घटनाएं होती है,जिससे पशु के साथ साथ कई लोग भी चोटिल होते रहते हैं,वही कई बार सड़क पर बैठे आवारा पशु से जाम भी लग जाता है!आवारा पशुओ की जिम्मेदारी सड़कों से हटाने की नगर निगम की बनती है लेकिन नगर निगम भी आवारा पशुओ को हटाने के लिए पल्ला झाड़ रहा है,क्योकि नगर निगम ने साफ़ कह दिया की जब तक हमारा सेलाकुई में कांजी हाउस नहीं बनता है तब तक नगर निगम किसी भी आवारा पशु को नहीं रख सकते है और पुराना कांजी हाउस पहले से फूल है तो उसमे पशुओ की रखने की क्षमता नहीं है!Body:देहरादून में अगर आप सड़क पर चल रहे है तो आपके सामने कोई आवारा पशु आ जाये और आप चोटिल हो जाये तो आप खुद ही ज़िम्मेवार होंगे साथ ही आवारा पशुओ से बच कर निकलना भी पड़ेगा क्योकि नगर निगम सड़क से आवारा पशुओ को नहीं हटाएगा जब तक सेलाकुई में नया कांजी हाउस नहीं बन जाता है!हालंकि नगर निगम द्वारा सेलाकुई में कांजी हाउस बनाने के लिए लगातार काम चल रहा है!वही पुराने कांजी हाउस में क्षमता न होने के कारण नगर निगम सड़क से कोई भी आवारा पशु नहीं पकड़ रहा है!

Conclusion:नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि पशु हटाने के लिए अभी सभी लोगों को इंतजार करना पड़ेगा जब तक सेलाकुई में हमारा कांजी हाउस नहीं बन जाता है तब तक हम कोई भी पशु नहीं उठाएंगे! क्योंकि हमारे पुराने कांजी हाउस में 70 से 80 पशु रखने की जगह है जिस से ज्यादा हम वहां पर नहीं रख सकते है!पिछले दिनों भी कुछ चैनलों ने भयानक समाचार भी चलाए हैं कि कांजी हाउस में कुछ जानवर मर रहे हैं!हालांकि वह आरोप सही नहीं थे ऐसा कार्य नगर निगम नहीं करेगा कि हम हवन भी करें और अपने हाथ भी जलाएं!पशुओं के लिए भी जब प्रयाप्त स्थान होगा तभी वहां पशु रखे जाएंगे नही यह समस्या बहुत व्यापक है और इसलिए सभी को कष्ट तो उठाना पड़ेगा।

बाइट-विनय शंकर पांडेय(नगर आयुक्त)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.