देहरादून: राजधानी की सड़कों पर लगातार आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं और जाम की स्थिति बनी रहती है. नगर पालिका के अधिकारियों की जिम्मेदारी होते हुए भी वो अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि जब तक सेलाकुई में कैटल हाउस नहीं बनता है, तब तक नगर निगम किसी भी आवारा पशु को नहीं रख सकता है.
दून नगर निगम आवारा पशुओं पर रोकथाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है. वहीं, जिम्मेदार अधिकारी इससे पल्ला झाड़ते हुए ये कह रहे हैं कि जब तक सेलाकुई में नया कांजी हाउस नहीं बन जाता है. तब तक वो आवारा जानवरों को नहीं पकड़ेंगे. पुराने कांजी हाउस में क्षमता नहीं है.
ये भी पढ़ें: Instagram पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बने PM मोदी
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि पशु हटाने के लिए अभी लोगों को इंतजार करना पड़ेगा. जब तक सेलाकुई में कांजी हाउस नहीं बन जाता है, तब तक हम कोई भी पशु नहीं उठाएंगे. पुराने कांजी हाउस में 70 से 80 पशु रखने की जगह है, उससे ज्यादा पशु हम वहां नहीं रख सकते हैं. वहीं, पिछले दिनों कांजी हाउस में कुछ जानवर मरने की खबर ने तूल पकड़ लिया था, जो आरोप सही नहीं हैं. नगर निगम ऐसा कार्य नहीं करेगा कि हम हवन भी करें और अपना हाथ भी जलाएं.