ETV Bharat / state

कोरोना का अलर्ट: सैनिटाइजर से हाथ साफ करने के बाद ही निगम ऑफिस में मिल रही एंट्री - corona virus

देहरादून नगर निगम प्रशासन ने कोरोना के मद्देनजर मास्क वितरित किए और शहर में 500 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया.

dehradun news
देहरादून नगर निगम
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 11:40 PM IST

देहरादूनः चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस अब पूरे विश्वभर में जमकर कहर बरपा रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना को लेकर विशेष एतिहात बरते जा रहे हैं. इसी कड़ी में नगर निगम ने भी कोरोना वायरस के बचाव के लिए पूरी तैयारी कर ली. जिसे लेकर निगम प्रशासन ने मंगलवार को निगम परिसर में आने वाले लोगों का सैनिटाइजर से हाथ साफ करावाया और मास्क वितरित किए. साथ ही शहर में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव भी किया गया.

कोरोना वायरस के बचाव के लिए राज्य सरकार और प्रशासन आवश्यक कदम उठा रहे हैं. देहरादून नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए नगर निगम की ओर से पूरी तैयारी की गई है. इस समय वित्तीय वर्ष का आखिरी समय चल रहा है. इसे ध्यान में रखकर हाउस टैक्स जमा करने वालो की भीड़ काफी हो रही है.

देहरादून नगर निगम ने बांटे मास्क.

ये भी पढ़ेंः US नगर: विदेश से लौटे 189 लोगों की हो रही मॉनिटरिंग, 7 कोरोना संदिग्धों के लिए सैंपल

हालांकि, सभी से अपील की जा रही है कि घर से अपने हाउस टैक्स जमा करें, लेकिन कई लोग नगर निगम में आ रहे हैं. इन लोगों को ध्यान में रखते हुए निगम परिसर में दो स्टाल लगाए गए है. जहां पर लोगों का सैनिटाइजर से हाथ साफ करवाना और निशुल्क मास्क दिए जा रहे है. जिससे कर्मचारी और आमजन सुरक्षित रहे.

वहीं, नगर आयुक्त ने बताया कि शहर में छिड़काव के लिए दो मशीन मंगाई गई हैं. मंगलवार को 500 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया. जबकि, बुधवार से 1000 लीटर का छिड़काव किया जाएगा. साथ ही कहा कि दोनों मशीनें शहर को भी साफ करेंगी. जबकि, सीएमओ और हेल्थ विभाग के निर्देशानुसार ही वे काम करेंगे.

देहरादूनः चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस अब पूरे विश्वभर में जमकर कहर बरपा रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना को लेकर विशेष एतिहात बरते जा रहे हैं. इसी कड़ी में नगर निगम ने भी कोरोना वायरस के बचाव के लिए पूरी तैयारी कर ली. जिसे लेकर निगम प्रशासन ने मंगलवार को निगम परिसर में आने वाले लोगों का सैनिटाइजर से हाथ साफ करावाया और मास्क वितरित किए. साथ ही शहर में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव भी किया गया.

कोरोना वायरस के बचाव के लिए राज्य सरकार और प्रशासन आवश्यक कदम उठा रहे हैं. देहरादून नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए नगर निगम की ओर से पूरी तैयारी की गई है. इस समय वित्तीय वर्ष का आखिरी समय चल रहा है. इसे ध्यान में रखकर हाउस टैक्स जमा करने वालो की भीड़ काफी हो रही है.

देहरादून नगर निगम ने बांटे मास्क.

ये भी पढ़ेंः US नगर: विदेश से लौटे 189 लोगों की हो रही मॉनिटरिंग, 7 कोरोना संदिग्धों के लिए सैंपल

हालांकि, सभी से अपील की जा रही है कि घर से अपने हाउस टैक्स जमा करें, लेकिन कई लोग नगर निगम में आ रहे हैं. इन लोगों को ध्यान में रखते हुए निगम परिसर में दो स्टाल लगाए गए है. जहां पर लोगों का सैनिटाइजर से हाथ साफ करवाना और निशुल्क मास्क दिए जा रहे है. जिससे कर्मचारी और आमजन सुरक्षित रहे.

वहीं, नगर आयुक्त ने बताया कि शहर में छिड़काव के लिए दो मशीन मंगाई गई हैं. मंगलवार को 500 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया. जबकि, बुधवार से 1000 लीटर का छिड़काव किया जाएगा. साथ ही कहा कि दोनों मशीनें शहर को भी साफ करेंगी. जबकि, सीएमओ और हेल्थ विभाग के निर्देशानुसार ही वे काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.