ETV Bharat / state

देहरादून में तैयार किए जाएंगे सस्ते वेडिंग प्वाइंट, जल्द शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया - देहरादून में सस्ते वेडिंग प्वाइंट

देहरादून के 10 वार्डों में सस्ते वेडिंग प्वाइंट बनाए जाने हैं. जिसकी टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. वहीं, टेंडर मिलने के बाद पीपीपी मोड़ पर काम शुरू किया जाएगा.

wedding points
वेडिंग प्वाइंट
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 7:36 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 8:00 PM IST

देहरादूनः अनलॉक-2.0 में नगर निगम प्रशासन अपने रूके हुए कामों को धीरे-धीरे शुरू कर रहा है. जिसके तहत सस्ते वेडिंग प्वाइंट तैयार करने का काम भी शामिल है. नगर निगम ने इसके लिए जमीन चिन्हित कर ली है. जल्द ही टेंडर कर पीपीपी मोड़ पर काम शुरू किया जाएगा.

बता दें कि बीते साल देहरादून नगर निगम में 10 सस्ते वेडिंग प्वाइंट का प्रस्ताव पास हुआ था. लेकिन कोरोना संकट के चलते आगे की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई थी, लेकिन अब नगर निगम प्रशासन की ओर से मामले में कार्रवाई तेज कर दी गई है.

जानकारी देते नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे.

ये भी पढ़ेंः योग नगरी में तैयार हुआ सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन, आप भी हो जाएंगे कायल

यहां बनाए जाएंगे सस्ते वेडिंग प्वाइंट-

  1. पंचायत भवन, वार्ड डांडा लाखोंड.
  2. पंचायत भवन, वार्ड गुजराडा मान सिंह सिंहवाला.
  3. पंचायत भवन तरला नागल, वार्ड गुजराडा मान सिंह सिंहवाला.
  4. मिलन केंद्र बारात ग्राम हरबंसवाला, वार्ड हरभजनवाला.
  5. पंचायत भवन, वार्ड बंजारावाला.
  6. बारात घर हरभजवाला, वार्ड हरभजवाला.
  7. बारातघर आमवाला तरला, वार्ड आमवाला.
  8. मिलन केंद्र, वार्ड मालसी.
  9. सामुदायिक बारातघर, वार्ड ननूरखेड़ा.
  10. मालसी में टीन शेड बारातघर चिन्हित किए गए हैं.

वहीं, नगर आयुक्त विनय शंकर का कहना है कि 10 स्थान पर वेडिंग प्वाइंट के लिए जगह चिन्हित किए गए हैं. कोविड-19 के कारण सभी कार्य इस समय ठप पड़े हुए हैं. मामले में टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू किया जाएगा. जिसमें देखा जाएगा कि कितने टेंडर आए हैं? किसे टेंडर दिया जाएगा. उसके बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा. हमारा प्रयास है कि इस काम को इसी साल पूरा कर लिया जाएगा.

देहरादूनः अनलॉक-2.0 में नगर निगम प्रशासन अपने रूके हुए कामों को धीरे-धीरे शुरू कर रहा है. जिसके तहत सस्ते वेडिंग प्वाइंट तैयार करने का काम भी शामिल है. नगर निगम ने इसके लिए जमीन चिन्हित कर ली है. जल्द ही टेंडर कर पीपीपी मोड़ पर काम शुरू किया जाएगा.

बता दें कि बीते साल देहरादून नगर निगम में 10 सस्ते वेडिंग प्वाइंट का प्रस्ताव पास हुआ था. लेकिन कोरोना संकट के चलते आगे की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई थी, लेकिन अब नगर निगम प्रशासन की ओर से मामले में कार्रवाई तेज कर दी गई है.

जानकारी देते नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे.

ये भी पढ़ेंः योग नगरी में तैयार हुआ सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन, आप भी हो जाएंगे कायल

यहां बनाए जाएंगे सस्ते वेडिंग प्वाइंट-

  1. पंचायत भवन, वार्ड डांडा लाखोंड.
  2. पंचायत भवन, वार्ड गुजराडा मान सिंह सिंहवाला.
  3. पंचायत भवन तरला नागल, वार्ड गुजराडा मान सिंह सिंहवाला.
  4. मिलन केंद्र बारात ग्राम हरबंसवाला, वार्ड हरभजनवाला.
  5. पंचायत भवन, वार्ड बंजारावाला.
  6. बारात घर हरभजवाला, वार्ड हरभजवाला.
  7. बारातघर आमवाला तरला, वार्ड आमवाला.
  8. मिलन केंद्र, वार्ड मालसी.
  9. सामुदायिक बारातघर, वार्ड ननूरखेड़ा.
  10. मालसी में टीन शेड बारातघर चिन्हित किए गए हैं.

वहीं, नगर आयुक्त विनय शंकर का कहना है कि 10 स्थान पर वेडिंग प्वाइंट के लिए जगह चिन्हित किए गए हैं. कोविड-19 के कारण सभी कार्य इस समय ठप पड़े हुए हैं. मामले में टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू किया जाएगा. जिसमें देखा जाएगा कि कितने टेंडर आए हैं? किसे टेंडर दिया जाएगा. उसके बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा. हमारा प्रयास है कि इस काम को इसी साल पूरा कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jul 20, 2020, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.