देहरादून: कोरोना संक्रमण की वजह से फरवरी माह के बाद अब 14 दिसंबर को करीब 9 महीने के अंतराल के बाद देहरादून नगर निगम की बोर्ड बैठक होने जा रही है. बोर्ड बैठक से पहले देहरादून मेयर ने भाजपा के सभी पार्षदों के साथ एक बैठक ली. जिसमें बोर्ड बैठक में शामिल किए जाने वाले मुद्दों को लेकर चर्चा की गई.
इस बार की बोर्ड बैठक में दो मुख्य चीज़ों पर नगर निगम का फोकस रहेगा. स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए किस तरह से आगे के काम किए जाने हैं. इसके साथ ही देहरादून में पॉलिथिन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध को लेकर भी शासन स्तर से अनुमति के लिए प्रस्ताव रखा जाना है.
आगामी होने वाली बोर्ड बैठक में शहर की स्वच्छता को लेकर नगर निगम का विशेष फोकस है. इसके साथ ही पॉलिथिन पर प्रतिबंध को लेकर भी सरकार से अनुरोध किया जाएगा कि पॉलिथिन के इस्तेमाल पर दोबारा प्रतिबंध लगाया जाए. इसके अलावा नए वार्डों में 65 हजार स्ट्रीट लाइट का एमओयू साइन होना है. साथ ही नए वार्डों में कूड़ा उठान की सुचारू व्यवस्था पर भी चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ें : IMA POP: नटखट बेटे की कहानी, जिसने देश सेवा चुनकर मां-पिता का सीना किया चौड़ा
मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि 14 दिसंबर को बोर्ड बैठक से पहले भाजपा पार्षदों के साथ एक बैठक आयोजित की गई है. जिसमें शहर के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई.