हल्द्वानी: बरसात के के साथ अब डेंगू का भी खतरा बढ़ने लगा है. अस्पतालों में सर्दी जुकाम बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. ऐसे में डेंगू की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और हल्द्वानी नगर निगम अलर्ट मोड पर है. बरसात के बाद हर साल जल जनित रोगों की सबसे बड़ी समस्या होती है.
हल्द्वानी शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में भी डेंगू सहित अन्य बीमारियां तेजी से फैलती हैं. बरसात की वजह से जगह-जगह जलभराव और पानी इकट्ठा होने की वजह से इन रोगों में इजाफा हो सकता है. लिहाजा नगर निगम द्वारा शहर के लोगों से अपील की गई है कि अपने घरों में डेंगू का लार्वा न पनपने दें. इसके लिए अपने घर के आसपास कहीं भी साफ पानी एकत्र होना से रोकें.
साथ ही शहर में जलभराव की स्थिति में भी नगर निगम लगातार निकासी के कार्य कर रहा है और जल जनित रोगों को खत्म करने के लिए प्रत्येक वार्ड में फॉगिंग और दवाइयां डालने का काम भी शुरू कर दिया है.मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है की जल जनित रोगों से बचने के लिए नगर निगम जहां एक और छिड़काव और फॉगिंग कर रहा है तो वहीं लोगों से भी अपील की गई है कि वह अपने घरों में पानी को इकट्ठा ना होने दें.
पढ़ें-लक्सर में डेंगू ने बरपाया कहर, बसेड़ी खादर गांव में दो लोगों की मौत
नगर आयुक्त ने कहा कि सफाई कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि सुबह और शाम दोनों समय सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखें. इसके अलावा जिन जगहों पर जलभराव की स्थिति है. उसमें दवाइयां डालकर मच्छर को पनपने से रोका जा रहा है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों की रूटीन जांच भी कर रही है. जिससे डेंगू की कोई संभावना उत्पन्न ना हो. बरसात के बाद होने वाली बीमारियों की संभावना बढ़ गई हैं. अस्पतालों में मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है जहां सर्दी जुकाम बुखार के मरीज लगातार अस्पतालों में पहुंच रहे हैं.