देहारादून: मेयर सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता में नगर निगम बोर्ड बैठक आयोजित हुई. जिसमें 100 वार्डों के सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याओं को मेयर के सामने रखा. मेयर के सामने कुल 58 प्रस्ताव आए. जिसमें शहर के विकास के लिए कई प्रस्तावों पर मुहर लगी. वहीं नगर निगम अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए पांच करोड़ की एफडी कराने पर विचार कर रहा है. साथ ही वार्डों के विकास के लिए भी बजट स्वीकृत किया गया है. जिसमें पुराने 60 वार्डों के पार्षदों को दस लाख रुपए और 40 नए वार्डों के पार्षदों के लिए 15 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं.
बता दें कि पिछले कई महीनों से वार्डों की समस्याओं को लेकर पार्षद नगर निगम के चक्कर लगा रहे थे. आखिरकार बोर्ड बैठक के बाद कई पार्षदों की समस्याओं का समाधान हो गया. साथ ही बोर्ड बैठक में सभी पार्षदों के सहमति से कई निर्णय लिए गए. जिसमें शहर में 10 वेडिंग जोन, वेडिंग पॉइंट,100 बेड का अस्पताल, स्पोर्ट्स अकेडमी, जिम, मॉर्डन स्कूल, होटल और पेट्रोल पम्प खोलने का प्रस्ताव पारित किया गया है. शहर में किन्नरों द्वारा मनमर्जी का बधाई मांगने पर रोक लगाने के लिए भी कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें 58 प्रस्तावों में से करीब 50 प्रस्ताव पास हुए है. वहीं कई प्रस्तावों पर कमेटी का गठन भी किया गया है.
ये भी पढ़े: धूमधाम से निकली मां अनुसूया की डोली यात्रा, भक्तों ने की सुख-समृद्धि की कामना
मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि सभी पार्षदों की सहमति से देहरादून का विकास प्रगति पर है. निगम में 58 प्रस्तावों को बोर्ड की बैठक में रखा गया था. जिसमें चार ऐसे प्रस्ताव थे, जिन पर कमेटी बनाकर निर्णय लिया जाएगा. इसमें सबसे बड़ा मामला किन्नरों द्वारा बधाई मांगने पर शुल्क तय करना भी शामिल है. उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे प्रस्ताव जो बोर्ड बैठक में आते ही निरस्त कर दिए गए. जिसमें दरबार साहिब महंत इंद्रेश के एजुकेशन मिशन और संपत्तियों पर हाउस टैक्स को माफ करना था.
वहीं नगर निगम क्षेत्र में आने वाले आर्मी को हाउस टैक्स में छूट मिलेगी. देहरादून में पहला बॉयो मेडिकल वेस्ट प्लांट बनने जा रहा है. जहां अस्पतालों के कूड़े का निस्तारण होगा. अभी ये कूड़ा वेस्ट रुड़की प्लांट में जाता है.