ऋषिकेशः स्वच्छ्ता को लेकर मुनि की रेती नगर पालिका नए-नए प्रयोग करती आ रही है. यही वजह है कि प्रदेश में स्वच्छता के मामले में अव्वल स्थान हासिल कर रही है. इस बार नगर पालिका ने अलग ही प्रयोग किया है. जिसके तहत 'कूड़ा लेकर आइए, काफी पीकर जाइए' का प्रयोग शुरू किया है.
मुनि की रेती नगर पालिका की ओर से क्षेत्र को स्वच्छता बनाए रखने के लिए एक नया प्रयोग किया जा रहा है. जो निश्चित तौर पर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि नगर क्षेत्र में एक कूड़े का वाहन हर समय भ्रमण करता रहेगा. उस वाहन में एक कॉफी की मशीन भी लगाई जाएगी, जो भी व्यक्ति उस गाड़ी में कूड़ा डालेगा. उसे मुफ्त में एक कॉफी पिलाई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः स्वच्छ सर्वेक्षण 2021: प्रदेश में चौथी बार भी मुनि की रेती नगर पालिका नंबर 1
मुनि की रेती नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि इस पहल से अपना क्षेत्र स्वच्छ होगा और लोग इस ओर आकर्षित भी होंगे. उन्होंने बताया कि अगर यह प्रयोग सफल होता है तो नगर पालिका की ओर से पांच और कूड़ा वाहन लगाए जाएंगे. जो हर समय क्षेत्र में घूमते रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः ODF प्लस प्लस की रैंकिंग में मुनि की रेती नगर पालिका रही अव्वल
बता दें कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नगर पालिका परिषद मुनि की रेती-ढालवाला ने प्रदेश में लगातार चौथी बार अपनी बादशाहत को कायम रखा. स्वच्छता सर्वेक्षण में मुनि की रेती ने प्रदेश में पहला एवं देश में पालिका ने 11वां स्थान प्राप्त किया. मुनि की रेती को 20 से 25 हजार की पॉपुलेशन के लिए गार्बेज फ्री रेटिंग में भी एक स्टार मिल चुका है.