ETV Bharat / state

सैनिटाइजेशन के लिए मुनि की रेती नगरपालिका ने खरीदीं सात हाईटेक मशीनें

मुनि की रेती नगर पालिका ने क्षेत्र में सैनिटाइजेशन के लिए 7 हाईटेक मशीनें मंगवाई हैं. इन मशीनों से एक ही स्थान पर खड़े होकर 50 मीटर की दूरी तक सैनिटाइज किया जा सकेगा.

muni-ki-reti-municipality-purchased-7-hitech-machines-for-sanitization
मुनि की रेती नगरपालिका ने मंगवाई सात हाईटेक मशीनें
author img

By

Published : May 21, 2020, 12:15 PM IST

Updated : May 21, 2020, 12:34 PM IST

ऋषिकेश: कोरोना से लड़ने के साथ-साथ पालिका कर्मचारियों को सुविधा देने के लिए नगर पालिका मुनि की रेती ने क्षेत्र में सैनिटाइज करने के लिए 7 हाईटेक मशीनें मंगवाई हैं. इन मशीनों को पालिका ने 2 लाख 10 हजार रुपये की लागत से खरीदा है. इन मशीनों की खासियत ये है कि ये एक ही जगह से 50 मीटर की दूरी तक सैनिटाइज कर सकती हैं.

मुनि की रेती नगरपालिका ने खरीदीं सैनिटाइजेशन के लिए हाईटेक मशीनें.
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नगर पालिका मुनि की रेती लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में नगर पालिका क्षेत्र में हाईटेक मशीनों से सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. पालिका ने कर्मचारियों को सुविधा देने और काम में तेजी लाने के लिए 7 हाईटेक सैनिटाइजेशन मशीनें खरीदी हैं.

पढ़ें- हिंदू जागरण मंच ने कोरोना वॉरियर्स को दिया सम्मान, बताया देश का असली योद्धा

इन मशीनों की कीमत 2 लाख 10 हजार रुपये है. इस मशीन की खासियत यह है कि यह हाथ से पंप करने के बजाय मोटर से चलती है. साथ ही इस मशीन से एक स्थान पर खड़े होकर लगभग 50 मीटर तक सैनिटाइजेशन का काम किया जा सकता है. अभी तक पालिका के कर्मचारियों को बहुमंजिला इमारतों को सैनिटाइज करने में कठिनाई होती थी. इन मशीनों के आ जाने के बाद उनके इस काम में आसानी होगी.

पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर का असर, मध्यप्रदेश के मजदूरों को दिलवाया उनकी मेहनत का पैसा

नगर पालिका मुनि की रेती, ढालवाला अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कहा कोरोना से बचने के लिए अभी तक कोई वैक्सीन तैयार नहीं हुई है. ऐसे में खुद को और क्षेत्र को बचाने के लिए लगातार सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. इसके लिए उनके द्वारा पूरे पालिका क्षेत्र को 3 बार सैनिटाइज किया जा चुका है. अब चौथे चरण का काम भी शुरू कर दिया गया है.

ऋषिकेश: कोरोना से लड़ने के साथ-साथ पालिका कर्मचारियों को सुविधा देने के लिए नगर पालिका मुनि की रेती ने क्षेत्र में सैनिटाइज करने के लिए 7 हाईटेक मशीनें मंगवाई हैं. इन मशीनों को पालिका ने 2 लाख 10 हजार रुपये की लागत से खरीदा है. इन मशीनों की खासियत ये है कि ये एक ही जगह से 50 मीटर की दूरी तक सैनिटाइज कर सकती हैं.

मुनि की रेती नगरपालिका ने खरीदीं सैनिटाइजेशन के लिए हाईटेक मशीनें.
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नगर पालिका मुनि की रेती लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में नगर पालिका क्षेत्र में हाईटेक मशीनों से सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. पालिका ने कर्मचारियों को सुविधा देने और काम में तेजी लाने के लिए 7 हाईटेक सैनिटाइजेशन मशीनें खरीदी हैं.

पढ़ें- हिंदू जागरण मंच ने कोरोना वॉरियर्स को दिया सम्मान, बताया देश का असली योद्धा

इन मशीनों की कीमत 2 लाख 10 हजार रुपये है. इस मशीन की खासियत यह है कि यह हाथ से पंप करने के बजाय मोटर से चलती है. साथ ही इस मशीन से एक स्थान पर खड़े होकर लगभग 50 मीटर तक सैनिटाइजेशन का काम किया जा सकता है. अभी तक पालिका के कर्मचारियों को बहुमंजिला इमारतों को सैनिटाइज करने में कठिनाई होती थी. इन मशीनों के आ जाने के बाद उनके इस काम में आसानी होगी.

पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर का असर, मध्यप्रदेश के मजदूरों को दिलवाया उनकी मेहनत का पैसा

नगर पालिका मुनि की रेती, ढालवाला अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कहा कोरोना से बचने के लिए अभी तक कोई वैक्सीन तैयार नहीं हुई है. ऐसे में खुद को और क्षेत्र को बचाने के लिए लगातार सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. इसके लिए उनके द्वारा पूरे पालिका क्षेत्र को 3 बार सैनिटाइज किया जा चुका है. अब चौथे चरण का काम भी शुरू कर दिया गया है.

Last Updated : May 21, 2020, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.