मसूरी/हल्द्वानी: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. ऐसे में जहां एक तरफ क्रिकेट प्रेमी खुश नजर आ रहे है. वहीं दूसरी ओर महेंद्र सिंह धोनी के फैंस काफी मायूस नजर आ रहे है. क्योंकि इन दिनों खबर आ रही है कि वर्ल्ड कप के बाद धोनी क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का आखिरी मैच धोनी का भी आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा. धोनी के इस फैसले पर मसूरी में उनके फैंस का कहना है कि अभी रिटायरमेंट नहीं लेना चाहिए. क्योंकि उनके जैसा विकेटकीपर अभी भारत से पास कोई ओर नहीं है. उनके बिना टीम इंडिया अधूरी है.
पढ़ें- टिहरी झील में सी-प्लेन उतारने पर लोगों ने जताई खुशी, कहा- रोजगार के खुलेंगे अवसर
धोनी के फैंन रोहित, राहुल और दीपक ने कहा कि उनके रिटायरमेंट की खबर से वो काफी दुखी है. धोनी अभी चार से पांच साल और खेल सकते है. धोनी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. हालांकि, इन दिनों धोनी अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहे है, जिस कारण वो आलोचकों के निशाने पर हैं. इस तरह के उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. धोनी का अभी क्रिकेट से संनयास नहीं लेना चाहिए.
मसूरी की तरह हल्द्वानी में भी धोनी के फैंस मायूस नजर आ रहे हैं. उनके प्रशंसकों का कहना है कि भारतीय क्रिकेट को अभी धोनी की जरुरत है. क्योंकि क्रिकेट टीम में बहुत से युवा खिलाड़ी हैं, जिन्हें धोनी के मार्गदर्शन की जरूरत है. उनके एक फैंन का कहना है कि धोनी भले ही इंडिया टीम के कप्तान नहीं है, लेकिन विकेट के पीछे से वो पूरी टीम का मार्गदर्शन करते हैं. उनके नेतृत्व में इंडिया लगातार मैच जीत रही है.
पढ़ें- मुश्किल में पड़ सकते हैं झबरेड़ा विधायक देशराज, नैनीताल HC ने दिया नोटिस
2014 में टेस्ट क्रिकेट को कहा था अलविदा
- धोनी ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अचानक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
- धोनी ने साल 2017 में अपनी कप्तानी को भी इसी अंदाज में छोड़ा था.
- एमएस धोनी ने जनवरी 2017 में अचानक वनडे और टी20 कप्तानी छोड़ दी थी.
- उनके बाद कप्तानी विराट कोहली को मिली, जो आज भी धोनी से कप्तानी के गुर सीख रहे हैं.
बता दें वर्ल्ड कप में धोनी के खेलने के अंदाज पर कई लोग सवाल खड़े कर चुके हैं. अफगानिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ उनकी पारियों पर कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने भी कमेंट किए. हालांकि, इस वर्ल्ड कप में धोनी ने 7 पारियों में 44.60 के औसत से 223 रन बनाए हैं. धोनी का स्ट्राइक रेट भी 93.30 है, लेकिन फिर भी उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठना अजीब सी बात है.