मसूरी: लॉकडाउन के बीच एमपीजी कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष प्रिंस पंवार ने एसडीएम वरुण चैधरी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए उन्होंने लॉकडाउन में मसूरी के आसपास टिहरी जनपद से आने वाले छात्र-छात्राओं को मसूरी आकर परीक्षा फार्म भरने के लिए अनुमति देने की मांग की है.
छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पंवार ने बताया कि मसूरी एमपीजी कॉलेज में मसूरी और टिहरी जनपद के मसूरी से जुड़े गांव के सैकड़ों छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. ऐसे में गांव में इंटरनेट कनेक्टिविटी ना होने के कारण छात्र छात्राओं को परीक्षा फार्म भरने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने महाविद्यालय की परीक्षा करने की घोषणा कर दी है. ऐसे में ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं, परंतु गांव में इंटरनेट कनेक्टिविटी ना होने के कारण छात्र छात्राएं फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में लोक कलाकार बढ़ाएंगे 'रोजगार', बनेगा इलेक्ट्रॉनिक फोरम
इसको लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है. साथ ही मसूरी में कंप्यूटर सेंटर चयनित किए जाने की भी मांग की है, जहां निशुल्क फॉर्म भरने की कार्रवाई की जा सके, जिससे छात्र-छात्राओं को फायदा हो.