ETV Bharat / state

सांसद नरेश बंसल ने गोद लिए गांव में सुनी लोगों की समस्याएं, लाखों की दी सौगात - Doiwala latest news

MP Naresh Bansal held public hearing in Doiwala राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने गोद ली गई जीवनवाला ग्राम पंचायत में लोगों की समस्याएं सुनीं. साथ ही उन्होंने विकास कार्य के लिए लोगों को लाखों रुपये की सौगात दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 4, 2023, 4:53 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 5:56 PM IST

डोईवाला: जीवनवाला गांव में आपकी सेवा आपके द्वार के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान समेत तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. इसी बीच उन्होंने विकास कार्य के लिए लाखों की सौगात दी है. राज्यसभा सांसद नरेश बंसल द्वारा जीवनवाला ग्राम पंचायत को गोद लिया गया है. इस पंचायत को आदर्श ग्राम सभा बनाने के लिए कई प्रकार की योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है.

नरेश बंसल ने कहा कि जो भी समस्याएं रखी गई हैं, उनका समाधान अधिकारियों द्वारा किया गया है और जो समस्या रह गई हैं, उनका समाधान भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्मार्ट स्कूल, स्मार्ट क्लास, स्ट्रीट लाइट समेत बिजली, सड़क और पानी की व्यवस्था बेहतर करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

स्मार्ट क्लासेस और शौचालय के लिए 21 लाख रुपये और स्मार्ट आंगनबाड़ी बनाने के लिए 25 लाख रुपये शासन से स्वीकृत हो चुके हैं. यहां जल्द ही पशु चिकित्सालय खुलने वाला है और गौशाला बनने वाली है. उन्होंने कहा कि गौशाला के लिए स्थानीय विधायक द्वारा 10 लाख रुपये की घोषणा की गई है. साथ ही उनके द्वारा भी सांसद निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है. ऐसे में सभी के प्रयासों से जीवन वाला ग्राम सभा एक आदर्श ग्राम सभा के रूप में विकसित होगी.

ये भी पढ़ें: सांसद नरेश बंसल ने बूथ सत्यापन को लेकर काशीपुर में की बैठक

प्रधान प्रतिनिधि गुरजीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र की जो भी समस्याएं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के सामने रखी गई हैं, काफी हद तक उनका समाधान हो गया है और जो समस्याएं रह गई हैं, उन्हें अधिकारियों के समक्ष रखा गया है. जिस पर विभागीय अधिकारियों ने जल्द समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिलाया है.

ये भी पढ़ें: रामनगर में विधायक के दावेदारों के लिए हुई रायशुमारी, नरेश बंसल रहे मौजूद

डोईवाला: जीवनवाला गांव में आपकी सेवा आपके द्वार के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान समेत तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. इसी बीच उन्होंने विकास कार्य के लिए लाखों की सौगात दी है. राज्यसभा सांसद नरेश बंसल द्वारा जीवनवाला ग्राम पंचायत को गोद लिया गया है. इस पंचायत को आदर्श ग्राम सभा बनाने के लिए कई प्रकार की योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है.

नरेश बंसल ने कहा कि जो भी समस्याएं रखी गई हैं, उनका समाधान अधिकारियों द्वारा किया गया है और जो समस्या रह गई हैं, उनका समाधान भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्मार्ट स्कूल, स्मार्ट क्लास, स्ट्रीट लाइट समेत बिजली, सड़क और पानी की व्यवस्था बेहतर करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

स्मार्ट क्लासेस और शौचालय के लिए 21 लाख रुपये और स्मार्ट आंगनबाड़ी बनाने के लिए 25 लाख रुपये शासन से स्वीकृत हो चुके हैं. यहां जल्द ही पशु चिकित्सालय खुलने वाला है और गौशाला बनने वाली है. उन्होंने कहा कि गौशाला के लिए स्थानीय विधायक द्वारा 10 लाख रुपये की घोषणा की गई है. साथ ही उनके द्वारा भी सांसद निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है. ऐसे में सभी के प्रयासों से जीवन वाला ग्राम सभा एक आदर्श ग्राम सभा के रूप में विकसित होगी.

ये भी पढ़ें: सांसद नरेश बंसल ने बूथ सत्यापन को लेकर काशीपुर में की बैठक

प्रधान प्रतिनिधि गुरजीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र की जो भी समस्याएं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के सामने रखी गई हैं, काफी हद तक उनका समाधान हो गया है और जो समस्याएं रह गई हैं, उन्हें अधिकारियों के समक्ष रखा गया है. जिस पर विभागीय अधिकारियों ने जल्द समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिलाया है.

ये भी पढ़ें: रामनगर में विधायक के दावेदारों के लिए हुई रायशुमारी, नरेश बंसल रहे मौजूद

Last Updated : Oct 4, 2023, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.