नई दिल्ली/देहरादून: लोकसभा में बजट सत्र के पहले चरण का आखिरी दिन लोकसभा में आज लोक महत्व के अविलंबनीय मुद्दे के तहत नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने नानकमत्ता गुरुद्वारे का मुद्दा सदन में उठाया. भट्ट ने इस पवित्र स्थल को विकसित करने की मांग उठाई.
लोकसभा में अपनी बात रखते हुये सांसद भट्ट ने कहा कि नानकमत्ता गुरुद्वारे के पास ही नानक सागर भी है. अमृतसर के बाद इसी पवित्र स्थल का नंबर आता है. इसलिये पर्यटन की दृष्टि से इस स्थान को विकसित करना बेहद जरूरी है.
सांसद अजय भट्ट ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री से इस स्थल को विकसित करने की मांग की और कहा कि यहां वाटर स्पोर्ट्स शुरू किये जाएं ताकि देश-विदेश के पर्यटक जो यहां आते हैं वो पूरी तरह से नानक सागर का आनंद ले सकें.
पढ़ेंः आपदा के बाद जागी सरकार, 20 साल से पुनर्वास का इंतजार कर रहे 300 से ज्यादा गांव
नियम 193 के तहत चर्चा
गौर हो कि अविलंबनीय लोक महत्व के विषय पर चर्चा उठाने का प्रावधान है. चर्चा उठाने वाले सदस्य को उत्तर देने का अधिकार नहीं है. नियम 193 के तहत चर्चा में सदन के सामने कोई प्रस्ताव नहीं लाया जाता. नियम 193 के तहत चर्चा में चर्चा के बाद मतदान का प्रावधान नहीं है. सदस्य एक ही सत्र में दो से अधिक चर्चा के प्रस्ताव नहीं रख सकते.
इससे पहले लोकसभा में आज जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक पास हो गया है. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के हालात पर सदम में बयान दिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि सही समय पर जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देंगे.