मसूरी: विधायकों की नाराजगी पर सांसद अजय भट्ट ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड बीजेपी में कोई अंतर्कलह नहीं है. उन्होंने प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी और अधिकारियों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अधिकारी काम करने में हीलाहवाली कर रहे हैं, जिस कारण विधायकों में नाराजगी है.
अजय भट्ट ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि विधायक और नेता जब तक आंदोलन नहीं करेंगे तब तक अधिकारी नहीं सुनेंगे. उन्होंने एक बार फिर अधिकारियों से आग्रह किया कि वो अपने कामों में तेजी लाएं, जिससे सरकार की साख खराब न हो. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी लगातार अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दे रहे हैं, लेकिन बेपरवाह अधिकारी इसको भी हल्के में ले रहे हैं.
सांसद ने विधायकों की केंद्र में शिकायत के सवाल पर कहा कि कोई भी विधायक शिकायत करने के लिए केंद्र में नहीं भेजा गया है. मीडिया में गलत खबरें प्रसारित की जा रही हैं, जो ठीक नहीं है.
पढ़ें- हरिद्वार: मातृ सदन के प्रमुख स्वामी शिवानंद ने खत्म किया अनशन
बता दें, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बीजेपी विधायक बिशन सिंह चुफाल, सुरेंद्र सिंह जीना, पूरन सिंह फर्त्याल और विनोद कंडारी समेत कुछ दूसरे विधायक भी अपने क्षेत्र में अधिकारियों की कार्यप्रणाली से नाखुश हैं. बिशन सिंह चुफाल ने कहा है कि अब चुनाव नजदीक है और अधिकारी विधायकों की बातों को नजरअंदाज कर रहे हैं. ऐसे में विकास कार्य पूरी तरह ठप हो गए हैं. ऐसे में उन्होंने अधिकारियों की शिकायत पार्टी आलाकमान से करने की बात कही थी.