ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान देंः 13 अक्टूबर को इन तीन स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही बंद रहेगी - 13 अक्टूबर को रायवाला रेलवे स्टेशन रहेगा बंद

13 अक्टूबर को देहरादून, योग नगरी ऋषिकेश और रायवाला रेलवे स्टेशनों से ट्रेनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. प्रतिबंध सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. रेलवे विभाग यात्रियों को एसएमएस के जरिए भी जानकारी पहुंचा रहा है.

RISHIKESH
ऋषिकेश
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 7:50 PM IST

ऋषिकेशः देहरादून के योगनगरी ऋषिकेश, रायवाला और देहरादून रेलवे स्टेशन पर 13 अक्टूबर (बुधवार) सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक ट्रेनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. रेलवे विभाग ने मीडिया के जरिए ये जानकारी यात्रियों को दी है. विभाग एसएमएस के जरिए भी यात्रियों तक जानकारी पहुंचा रहा है.

13 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायवाला के वैदिक नगर में रेलवे अंडरपास के दूसरे टनल बॉक्स को लगाने की वजह से मेगा ब्लॉक लिया गया है. इस बाबत रेलवे विभाग ने अपने यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए मीडिया के माध्यम से जानकारी देनी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि SMS के माध्यम से भी यह जानकारी रिजर्वेशन करा चुके यात्रियों तक पहुंचाने की कोशिश में रेलवे विभाग लगा है. बता दें कि देहरादून, योगनगरी और रायवाला से अप एंड डाउन करने वाली सभी ट्रेनें हरिद्वार रेलवे स्टेशन से ही अप एंड डाउन करेंगी, जिनका समय पूर्व की तरह निर्धारित ही रहेगा.

योग नगरी रेलवे स्टेशन के प्रबंधक जीएस परिहार ने बताया कि 13 अक्टूबर को देहरादून से सहारनपुर पैसेंजर, शताब्दी एक्सप्रेस, अमृतसर देहरादून, काठगोदाम देहरादून, योगनगरी से अहमदाबाद मेल, प्रयागराज और नैनी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेंगी. हालांकि शाम को 5:30 बजे के बाद चलने वाली सभी ट्रेनें यथावत संबंधित रेलवे स्टेशनों से अपने निर्धारित समय पर अप एंड डाउन करेंगी.

ये भी पढ़ेंः खुशखबरीः AIIMS ऋषिकेश में मिलेगी IVF की सुविधा, टेस्ट ट्यूब बेबी तकनीक हुई शुरू

बता दें कि इन आधा दर्जन ट्रेनों के रद्द होने से सैकड़ों नहीं बल्कि हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. देहरादून, योगनगरी और रायवाला रेलवे स्टेशन से सफर करने वालों को अपने-अपने गंतव्य तक की ट्रेन में सफर के लिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन तक बसों का सहारा लेना पड़ेगा. जबकि आने वाले यात्रियों को भी हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर उतरकर अपने-अपने गंतव्य तक के लिए सड़क मार्ग का इस्तेमाल करना पड़ेगा.

ऋषिकेशः देहरादून के योगनगरी ऋषिकेश, रायवाला और देहरादून रेलवे स्टेशन पर 13 अक्टूबर (बुधवार) सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक ट्रेनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. रेलवे विभाग ने मीडिया के जरिए ये जानकारी यात्रियों को दी है. विभाग एसएमएस के जरिए भी यात्रियों तक जानकारी पहुंचा रहा है.

13 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायवाला के वैदिक नगर में रेलवे अंडरपास के दूसरे टनल बॉक्स को लगाने की वजह से मेगा ब्लॉक लिया गया है. इस बाबत रेलवे विभाग ने अपने यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए मीडिया के माध्यम से जानकारी देनी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि SMS के माध्यम से भी यह जानकारी रिजर्वेशन करा चुके यात्रियों तक पहुंचाने की कोशिश में रेलवे विभाग लगा है. बता दें कि देहरादून, योगनगरी और रायवाला से अप एंड डाउन करने वाली सभी ट्रेनें हरिद्वार रेलवे स्टेशन से ही अप एंड डाउन करेंगी, जिनका समय पूर्व की तरह निर्धारित ही रहेगा.

योग नगरी रेलवे स्टेशन के प्रबंधक जीएस परिहार ने बताया कि 13 अक्टूबर को देहरादून से सहारनपुर पैसेंजर, शताब्दी एक्सप्रेस, अमृतसर देहरादून, काठगोदाम देहरादून, योगनगरी से अहमदाबाद मेल, प्रयागराज और नैनी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेंगी. हालांकि शाम को 5:30 बजे के बाद चलने वाली सभी ट्रेनें यथावत संबंधित रेलवे स्टेशनों से अपने निर्धारित समय पर अप एंड डाउन करेंगी.

ये भी पढ़ेंः खुशखबरीः AIIMS ऋषिकेश में मिलेगी IVF की सुविधा, टेस्ट ट्यूब बेबी तकनीक हुई शुरू

बता दें कि इन आधा दर्जन ट्रेनों के रद्द होने से सैकड़ों नहीं बल्कि हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. देहरादून, योगनगरी और रायवाला रेलवे स्टेशन से सफर करने वालों को अपने-अपने गंतव्य तक की ट्रेन में सफर के लिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन तक बसों का सहारा लेना पड़ेगा. जबकि आने वाले यात्रियों को भी हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर उतरकर अपने-अपने गंतव्य तक के लिए सड़क मार्ग का इस्तेमाल करना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.