ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री तीरथ से मिलीं पर्वतारोही सविता कंसवाल, सीएम ने दी बधाई - Uttarkashi mountaineer Savita Kanswal

उत्तरकाशी की पर्वतारोही सविता कंसवाल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की. सीएम ने सविता के उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी.

mountaineer-savita-kanswal-met-cm
मुख्यमंत्री तीरथ से पर्वतारोही सविता ने की मुलाकात
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 5:06 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से उत्तरकाशी की पर्वतारोही सविता कंसवाल ने उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने उन्हें माउंट एवरेस्ट, ल्होत्से एवं पुमोरी शिखर के सफल आरोहण पर बधाई दी. साथ ही उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया.

मुख्यमंत्री के भागीरथीपुरम स्थित आवास में पर्वतारोही सविता कंसवाल ने सीएम मुलाकात की. सीएम तीरथ ने सविता कंसवाल को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा की उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही हैं. सविता ने यह साबित कर दिया कि अगर हौसले बुलंद हों तो कुछ भी मुश्किल नहीं है. उनकी इस उपलब्धि ने सभी देवभूमि वासियों को गौरवांवित किया है.

ये भी पढ़ें: CM तीरथ रावत ने किया PVC टीकाकरण का शुभारंभ

वहीं, सविता ने बताया कि आईएमएफ के मैसिफ एक्सपीडिशन के तहत उन्होंने माउंट एवरेस्ट, ल्होत्से एवं पुमोरी शिखर का सफल आरोहण किया. इसमें देशभर से 12 पर्वतारोहियों ने भाग लिया था.

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से उत्तरकाशी की पर्वतारोही सविता कंसवाल ने उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने उन्हें माउंट एवरेस्ट, ल्होत्से एवं पुमोरी शिखर के सफल आरोहण पर बधाई दी. साथ ही उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया.

मुख्यमंत्री के भागीरथीपुरम स्थित आवास में पर्वतारोही सविता कंसवाल ने सीएम मुलाकात की. सीएम तीरथ ने सविता कंसवाल को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा की उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही हैं. सविता ने यह साबित कर दिया कि अगर हौसले बुलंद हों तो कुछ भी मुश्किल नहीं है. उनकी इस उपलब्धि ने सभी देवभूमि वासियों को गौरवांवित किया है.

ये भी पढ़ें: CM तीरथ रावत ने किया PVC टीकाकरण का शुभारंभ

वहीं, सविता ने बताया कि आईएमएफ के मैसिफ एक्सपीडिशन के तहत उन्होंने माउंट एवरेस्ट, ल्होत्से एवं पुमोरी शिखर का सफल आरोहण किया. इसमें देशभर से 12 पर्वतारोहियों ने भाग लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.