ETV Bharat / state

SHRU और ग्लोबल हेल्थ रिलायंस के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर, सुधरेगी पहाड़ की 'सेहत' - डोईवाला हिंदी समाचार

स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जॉलीग्रांट और ग्लोबल हेल्थ एलाइंस यूनाइटेड किंगडम के बीच मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री के समक्ष एक MOU साइन किया गया. वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून, मेडिकल हब के रूप में उभर रहा है.

Doiwala
MOU पर करार
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 10:40 AM IST

डोईवाला: एक कार्यक्रम में CM त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी चौबे की उपस्थिति में स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जॉलीग्रांट और ग्लोबल हेल्थ एलाइंस यूनाइटेड किंगडम के मध्य MOU पर हस्ताक्षर किए गया. ग्लोबल हेल्थ एलाइंस के विशेषज्ञ, स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्सेज के माध्यम से मेडिकल स्टॉफ और पैरामेडिकल स्टॉफ और नर्सिंग स्टॉफ को क्वालिटी प्रशिक्षण देगा. इसी के तहत मोटर बाइक पैरामेडिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.

MOU पर करार

इस दौरान CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि दोनों संस्थाओं के मध्य हुए इस समझौते से स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश को काफी लाभ होगा. मोटरबाइक पैरामेडिक से पर्वतीय क्षेत्रों में पहुंच कर मरीजों को त्वरित उपचार दिया जा सकेगा. विश्व स्तरीय संस्था ग्लोबल हेल्थ एलायंस के द्वारा डिजाइन किए गए पाठ्यक्रमों से यहां के मेडिकल और पैरामेडिकल छात्रों का विकास होगा और रोजगार की दृष्टि से भी युवाओं को लाभ मिल सकेगा. वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून, मेडिकल हब के रूप में उभर रहा है. हृदय रोग और डायबिटीज के इलाज की सुविधा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: दिसंबर तक भारत पहुंच जाएगी कोरोना वैक्सीन, उत्तराखंड में तैयारियां शुरू

वहीं, स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विजय ने कहा कि उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाना उनकी पहली प्राथमिकता है और इस MOU से पैरामेडिकल स्टाफ की गुणवत्ता बढ़ेगी. इस मौके पर नई दिल्ली के ब्रिटिश हाई कमिश्नर जैन थॉमसन, ग्लोबल हेल्थ एलाइंस के डॉ. राजे नारायण, भारत के UNDP के मुख्य सलाहकार डॉ. राकेश कुमार, उत्तराखंड शासन के सचिव अमित नेगी SRACO के कुलसचिव डॉ. विनीत मल्होत्रा और डीन डॉ. मुस्ताक अहमद उपस्थित रहे.

डोईवाला: एक कार्यक्रम में CM त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी चौबे की उपस्थिति में स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जॉलीग्रांट और ग्लोबल हेल्थ एलाइंस यूनाइटेड किंगडम के मध्य MOU पर हस्ताक्षर किए गया. ग्लोबल हेल्थ एलाइंस के विशेषज्ञ, स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्सेज के माध्यम से मेडिकल स्टॉफ और पैरामेडिकल स्टॉफ और नर्सिंग स्टॉफ को क्वालिटी प्रशिक्षण देगा. इसी के तहत मोटर बाइक पैरामेडिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.

MOU पर करार

इस दौरान CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि दोनों संस्थाओं के मध्य हुए इस समझौते से स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश को काफी लाभ होगा. मोटरबाइक पैरामेडिक से पर्वतीय क्षेत्रों में पहुंच कर मरीजों को त्वरित उपचार दिया जा सकेगा. विश्व स्तरीय संस्था ग्लोबल हेल्थ एलायंस के द्वारा डिजाइन किए गए पाठ्यक्रमों से यहां के मेडिकल और पैरामेडिकल छात्रों का विकास होगा और रोजगार की दृष्टि से भी युवाओं को लाभ मिल सकेगा. वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून, मेडिकल हब के रूप में उभर रहा है. हृदय रोग और डायबिटीज के इलाज की सुविधा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: दिसंबर तक भारत पहुंच जाएगी कोरोना वैक्सीन, उत्तराखंड में तैयारियां शुरू

वहीं, स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विजय ने कहा कि उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाना उनकी पहली प्राथमिकता है और इस MOU से पैरामेडिकल स्टाफ की गुणवत्ता बढ़ेगी. इस मौके पर नई दिल्ली के ब्रिटिश हाई कमिश्नर जैन थॉमसन, ग्लोबल हेल्थ एलाइंस के डॉ. राजे नारायण, भारत के UNDP के मुख्य सलाहकार डॉ. राकेश कुमार, उत्तराखंड शासन के सचिव अमित नेगी SRACO के कुलसचिव डॉ. विनीत मल्होत्रा और डीन डॉ. मुस्ताक अहमद उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.