देहरादून: भारतीय वन अनुसंधान देहरादून (FRI) में शनिवार और रविवार की शाम मोथ फेस्टिवल का आयोजन किया गया था. आयोजन में लगभग 30 से ज्यादा प्रजातियों के कीट-पतंगों की फोटोग्राफी की गई. इस मौके पर कई शोधकर्ता, छात्र और विशेषज्ञ मौजूद रहे.
दरअसल, देश में सभी पर्यावरण और वन्यजीव संस्थानों से जुडे़े लोग और शोधकर्ता मोथ वीक मना रहे हैं. इसी कड़ी में देहरादून भारतीय वन अनुसंधान परिसर में बीते शनिवार और रविवार की शाम 7 से रात 10 बजे तक एक सफेद बड़े पर्दे पर बल्ब जलाकर कीट-पतंगों को आमंत्रित किया गया और इनकी फोटोग्राफी की गई.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में सड़क पर पार्टी करने वाले तीन फौजी गिरफ्तार, मारपीट का भी आरोप
हिमालयन तितलियों पर शोध करने वाले वैज्ञानिक डॉ. अरुण प्रताप सिंह ने बताया, कि इस आयोजन में तकरीबन 30 से ज्यादा बड़ी प्रजातियों के मोथ यानी कीट-पतंगे कैमरे में कैद हुए. वहीं, छोटी प्रजाति की पतंगे भी थी. लेकिन कुछ ऐसी प्रजाति की तितलियां भी देखने को मिली, जिन्हें देखकर मन प्रफुल्लित हो गया. वैज्ञानिक ने बताया, कि इन तितलियों को इससे पहले कभी नहीं देखा था.