ETV Bharat / state

राजधानी में अब रोज 10 हजार से ज्यादा होंगे RT-PCR टेस्ट, दो दिन रहेगा कर्फ्यू - RT-PCR test every day in Dehradun

देहरादून में अब प्रतिदिन 10 हजार से ज्यादा लोगों की आरटी-पीसीआर टेस्ट किए जाएंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तीन लैब को टेस्टिंग के लिए अनुमति दे दी है. वहीं, राजधानी में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू लागू रहेगा. हालांकि इस दौरान जरूरी सेवा जारी रहेगी.

10,000 से ज्यादा होंगे RT-PCR टेस्ट
10,000 से ज्यादा होंगे RT-PCR टेस्ट
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 8:53 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 9:48 PM IST

देहरादून: राजधानी में कर्फ्यू को लेकर जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए हैं. शुक्रवार दोपहर 2 बजे से सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद किया गया है. देहरादून में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू जारी रहेगा. इस दौरान जरूरी सेवाओं को जारी रखा जाएगा. अब राजधानी में सोमवार को ही दुकानों को खोला जाएगा. वहीं, जिला प्रशासन ने दून में हर रोज 10 हजार से ज्यादा आरटी-पीसीआर टेस्ट करने की अनुमति दे दी है.

10,000 से ज्यादा होंगे RT-PCR टेस्ट

कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार ने राजधानी में शनिवार और रविवार को दो दिन कर्फ्यू लागू करने के निर्देश दिए थे. ये पहला सप्ताह है, जब देहरादून नगर निगम क्षेत्र और कैंट एरिया में इस शनिवार और रविवार कोविड कर्फ्यू रहेगा.

ये भी पढ़ें: शुक्रवार को मिले रिकॉर्ड 4339 संक्रमित, 49 मौतें, देहरादून जिले में 32 मृतक

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्त ने बताया कि बेवजह घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. लोगो की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी. शनिवार और रविवार को शाम 7 बजे तक लोग आवश्यक सामान लेने के लिए आवागमन कर सकते है. इस दौरान फल- सब्जी, दूध, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, गैस डिलीवरी और होम डिलीवरी पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी.

जिलाधिकारी ने बताया है कि जिला प्रशासन ने देहरादून में तीन लैब को आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने के लिए अनुमति दी है. वर्तमान में हम 8 हजार टेस्ट प्रतिदिन कर रहे थे, अब 10 हजार से ज्यादा टेस्ट देहरादून में किए जाएंगे.

देहरादून: राजधानी में कर्फ्यू को लेकर जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए हैं. शुक्रवार दोपहर 2 बजे से सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद किया गया है. देहरादून में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू जारी रहेगा. इस दौरान जरूरी सेवाओं को जारी रखा जाएगा. अब राजधानी में सोमवार को ही दुकानों को खोला जाएगा. वहीं, जिला प्रशासन ने दून में हर रोज 10 हजार से ज्यादा आरटी-पीसीआर टेस्ट करने की अनुमति दे दी है.

10,000 से ज्यादा होंगे RT-PCR टेस्ट

कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार ने राजधानी में शनिवार और रविवार को दो दिन कर्फ्यू लागू करने के निर्देश दिए थे. ये पहला सप्ताह है, जब देहरादून नगर निगम क्षेत्र और कैंट एरिया में इस शनिवार और रविवार कोविड कर्फ्यू रहेगा.

ये भी पढ़ें: शुक्रवार को मिले रिकॉर्ड 4339 संक्रमित, 49 मौतें, देहरादून जिले में 32 मृतक

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्त ने बताया कि बेवजह घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. लोगो की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी. शनिवार और रविवार को शाम 7 बजे तक लोग आवश्यक सामान लेने के लिए आवागमन कर सकते है. इस दौरान फल- सब्जी, दूध, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, गैस डिलीवरी और होम डिलीवरी पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी.

जिलाधिकारी ने बताया है कि जिला प्रशासन ने देहरादून में तीन लैब को आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने के लिए अनुमति दी है. वर्तमान में हम 8 हजार टेस्ट प्रतिदिन कर रहे थे, अब 10 हजार से ज्यादा टेस्ट देहरादून में किए जाएंगे.

Last Updated : Apr 23, 2021, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.