देहरादूनः प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले चिंता बढ़ा रहे हैं. हालांकि, कोरोना के रोकथाम को लेकर सरकारी तंत्र लगातार कोशिश में जुटा है. उधर, कई लोग भी नियमों के उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. शुक्रवार को भी 9 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए. जबकि, 775 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
उत्तराखंड में कई लोग लॉकडाउन और कोविड नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं. जिन्हें न तो कोरोना का डर है न ही पुलिस प्रशासन का खौफ. ऐसे में लोग वेबजह सड़कों पर निकलकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिनके खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. अभी तक प्रदेशभर में लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 4,298 मुकदमे महामारी और डिजास्टर एक्ट समेत पुलिस अधिनियम में दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि, दर्ज मुकदमों के अंतर्गत अभी तक 60 हजार 57 लोगों की गिरफ्तार भी हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंः पलायन आयोग के स्किल मैपिंग सर्वे में 60% प्रवासी निकले होटलियर्स, जानिए किस सेक्टर में कितने लोग
वहीं, अनावश्यक रूप से बेवजह सड़कों पर निकलने का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है. ऐसे में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रदेशभर में अभी तक 1 लाख 21 हजार 878 वाहनों का चालान किया जा चुका है. जबकि, 10,981 छोटे-बड़े वाहनों को सीज किया गया है. अभी तक जुर्माने के रूप में 7.55 करोड़ रुपये संयोजन शुल्क के रूप में वसूला जा चुका है.