ETV Bharat / state

LOCKDOWN: पिछले तीन दिनों में 6 हजार से अधिक लोगों की घर वापसी - More than 6 thousand people come

चंडीगढ़ और जयपुर से 3 हजार 113 लोगों को उत्तराखंड लाया गया है. इसके साथ ही बीते 3 दिनों में सरकार 6 हजार से अधिक लोगों को वापस ला चुकी है.

More than 6 thousand people come back
6 हजार से अधिक लोगों की घर वापसी
author img

By

Published : May 5, 2020, 6:28 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार दूसरे प्रदेशों में फंसे लोगों को वापस ला रही है. इसी क्रम में देर रात चंडीगढ़ और जयपुर से 3 हजार 113 लोगों को उत्तराखंड लाया गया. पिछले तीन दिनों में उत्तराखंड सरकार यूपी, हरियाणा और राजस्थान से 6 हजार से अधिक लोगों को वापस ला चुकी है.

चंडीगढ़ से उत्तराखंड परिवहन निगम की 113 बसों के जरिए 3 हजार 113 लोगों को देहरादून के रायपुर स्थित स्टेडियम लाया गया. जहां मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद सभी लोगों को 87 बसों द्वारा गढ़वाल मंडल और 26 बसों द्वारा कुमांऊ मंडल भेजा गया. चंडीगढ़ से लौटे 3 हजार 113 लोगों में 2 हजार 404 लोग गढ़वाल क्षेत्र के रहने वाले हैं. जबकि 709 लोग कुमाऊं मंडल निवासी है. जिला प्रशासन ने सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया है.

ये भी पढ़ें: बदरी विशाल के लिए सुहागिनों ने निकाला तिल का तेल

इसके साथ ही 4 हजार से अधिक लोग उत्तराखंड से वापस अपने राज्यों के लिए रवाना हो चुके हैं. दिल्ली में फंसे उत्तराखंड के लोगों को वापस लाने के लिए एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन टीम दिल्ली सरकार से लगातार संपर्क में है. देर रात 6 बसों द्वारा राजस्थान के 198 लोगों को वापस भेजा गया और उन्हीं बसों में 219 उत्तराखंड के लोगों को वापस लाया गया.

महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार के मुताबिक दिल्ली में उत्तराखंड के बहुत लोग हैं. दिल्ली के अधिकांश क्षेत्र रेड जोन होने के चलते वहां से लोगों को निकालना फिलहाल मुश्किल है. इसके अलावा पंजाब के अलग-अलग स्थानों से लोगों को वापस लाने के लिए बातचीत जारी है. केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार सिर्फ उन लोगों को ही गृह क्षेत्र वापस ला रहा है, जो कहीं फंसे हैं.

जो लोग सामान्य स्थिति में हैं, उनको लाने का फिलहाल कोई प्रावधान नहीं है. इसके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, दक्षिण भारत, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों से भी लोगों को ट्रेनों द्वारा लाने का प्रयास किया जा रहा है.

देहरादून: उत्तराखंड सरकार दूसरे प्रदेशों में फंसे लोगों को वापस ला रही है. इसी क्रम में देर रात चंडीगढ़ और जयपुर से 3 हजार 113 लोगों को उत्तराखंड लाया गया. पिछले तीन दिनों में उत्तराखंड सरकार यूपी, हरियाणा और राजस्थान से 6 हजार से अधिक लोगों को वापस ला चुकी है.

चंडीगढ़ से उत्तराखंड परिवहन निगम की 113 बसों के जरिए 3 हजार 113 लोगों को देहरादून के रायपुर स्थित स्टेडियम लाया गया. जहां मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद सभी लोगों को 87 बसों द्वारा गढ़वाल मंडल और 26 बसों द्वारा कुमांऊ मंडल भेजा गया. चंडीगढ़ से लौटे 3 हजार 113 लोगों में 2 हजार 404 लोग गढ़वाल क्षेत्र के रहने वाले हैं. जबकि 709 लोग कुमाऊं मंडल निवासी है. जिला प्रशासन ने सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया है.

ये भी पढ़ें: बदरी विशाल के लिए सुहागिनों ने निकाला तिल का तेल

इसके साथ ही 4 हजार से अधिक लोग उत्तराखंड से वापस अपने राज्यों के लिए रवाना हो चुके हैं. दिल्ली में फंसे उत्तराखंड के लोगों को वापस लाने के लिए एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन टीम दिल्ली सरकार से लगातार संपर्क में है. देर रात 6 बसों द्वारा राजस्थान के 198 लोगों को वापस भेजा गया और उन्हीं बसों में 219 उत्तराखंड के लोगों को वापस लाया गया.

महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार के मुताबिक दिल्ली में उत्तराखंड के बहुत लोग हैं. दिल्ली के अधिकांश क्षेत्र रेड जोन होने के चलते वहां से लोगों को निकालना फिलहाल मुश्किल है. इसके अलावा पंजाब के अलग-अलग स्थानों से लोगों को वापस लाने के लिए बातचीत जारी है. केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार सिर्फ उन लोगों को ही गृह क्षेत्र वापस ला रहा है, जो कहीं फंसे हैं.

जो लोग सामान्य स्थिति में हैं, उनको लाने का फिलहाल कोई प्रावधान नहीं है. इसके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, दक्षिण भारत, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों से भी लोगों को ट्रेनों द्वारा लाने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.