देहरादूनः उत्तराखंड में अब तक 1075 कोरोना के कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य स्थापना के दिन सोमवार को कुल 10 मरीजों की मौत हुई. आज मरने वाले मरीजों में अधिकतर मरीज 50 साल या इससे ऊपर की उम्र के थे. केवल 2 मरीज ऐसे थे जो 50 साल से कम उम्र के थे. उत्तराखंड में यदि कोरोना से मरने वालों के आंकड़ों का आकलन किया जाए तो पता चलता है कि प्रदेश में कुल मौतों के 50% से भी ज्यादा मौतें राजधानी देहरादून में ही हुई है.
राजधानी देहरादून में अब तक कुल 612 कोरोना के मरीजों की मौत हो चुकी है. दूसरे नंबर पर नैनीताल है, जहां पर 151 मरीजों की मौत हुई है. इसी तरह तीसरे नंबर पर हरिद्वार जिला है, जहां पर कुल 125 मरीजों की मौत हुई है. उधम सिंह नगर जिले में कुल 97 मरीजों की मौत हुई है.
पढ़ेंः राज्य स्थापना दिवस: उत्तराखंड में जश्न का माहौल, गढ़वाली गीतों पर जमकर थिरके MLA गणेश जोशी
इसी तरह पौड़ी गढ़वाल में 30 मरीज, अल्मोड़ा में 11, उत्तरकाशी में 10 मरीज, पिथौरागढ़- बागेश्वर में 9-9 मरीज, चंपावत और रुद्रप्रयाग में 6 मरीज, टिहरी जिले में पांच और चंपावत में 4 मरीजों की मौत हुई है.
पिछले कुछ समय से कोरोना के कुछ मामलों में काफी कमी आई है. नए मामले कम हुए हैं तो मरने वालों की संख्या में भी कमी आई है. हालांकि आने वाले दिनों में इस संख्या में बढ़ोतरी होने की आशंका है. ऐसा इसलिए क्योंकि एक तरफ त्योहारों का सीजन है तो दूसरी तरफ अनलॉक के बाद सभी गतिविधियां पूरी तरह से खोल दी गई है.