देहरादूनः निर्वाचन आयोग (Uttarakhand Election Commission) समय-समय पर वोटरों को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ ही निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने के लिए जागरूकता (Awareness to add name in electoral roll) अभियान चलाता रहता है. इसके साथ ही वोटर निर्वाचक नामावली में हुई त्रुटियों को भी सही कराने के लिए निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन भी करता है. इसी क्रम में उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन कार्यालय (Uttarakhand Chief Electoral Office) ने निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन कर दिया है. मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से जारी किए गए निर्वाचन नामावली के अनुसार प्रदेश के युवा निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने के मामले में काफी पीछे नजर आ रहे हैं.
वर्तमान स्थिति यह है कि निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने के लिए एलिजिबल युवाओं में से करीब 20 फीसदी युवा ही निर्वाचक सूची में पंजीकृत हैं. दरअसल, उत्तराखंड निर्वाचन आयोग के मुताबिक, उत्तराखंड में वर्तमान समय में कुल 80,85,488 मतदाता हैं. इसमें से 18 और 19 साल के मात्र 76,083 मतदाता ही पंजीकृत हैं. जिसमें 42,704 पुरुष मतदाता और 33,370 महिला मतदाता के साथ ही 9 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. कुल मिलाकर, निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए अनंतिम नामांकन नामावली के अनुसार 18 से 19 आयु वर्ग के युवा मतदाता सूची में नाम पंजीकृत कराने में काफी पीछे नजर आ रहे हैं.
यही वजह है कि मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने 5 जनवरी 2023 को फाइनल नामांकन नामावली जारी करने से पहले करीब 3,16,674 युवाओं के नाम को पंजीकरण कराने का लक्ष्य रखा है. दरअसल, आंकड़ों के मुताबिक, उत्तराखंड में 18 और 19 आयु वर्ग के 3,92,757 युवा नामांकन नामावली के लिए एलिजिबल हैं. लेकिन लेकिन मात्र 76,083 युवा ही रजिस्टर्ड वोटर हैं. ऐसे में 3,16,674 युवा ऐसे हैं जो नामांकन नामावली में रजिस्टर्ड होने के लिए एलिजिबल हैं लेकिन इन युवाओं ने अभी तक आवेदन नहीं किया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में निर्वाचन आयोग ने जारी की निर्वाचक नामावली, 8 दिसंबर तक जुड़वा सकेंगे अपना नाम
जिलावार 18 और 19 आयु वर्ग के एलिजिबल वोटर्स की स्थितिः
उत्तरकाशी जिले में 13,704 युवा वोटिंग के लिए एलिजिबल हैं लेकिन मात्र 2,951 युवा ही रजिस्टर्ड वोटर हैं. ऐसे में 10,753 युवा ऐसे हैं जो वोटिंग के लिए एलिजिबल हैं, लेकिन रजिस्टर्ड नहीं हैं.
चमोली जिले में 14,983 वोटिंग के लिए एलिजिबल हैं. लेकिन मात्र 3,580 युवा ही रजिस्टर्ड वोटर हैं. ऐसे में 11,403 युवा ऐसे हैं जो वोटिंग के लिए एलिजिबल हैं लेकिन रजिस्टर्ड नहीं हैं.
रुद्रप्रयाग जिले में 9,681 वोटिंग के लिए एलिजिबल हैं. लेकिन मात्र 2,393 युवा ही रजिस्टर्ड वोटर हैं. ऐसे में 7,288 युवा ऐसे हैं जो वोटिंग के लिए एलिजिबल हैं लेकिन रजिस्टर्ड नहीं हैं.
टिहरी जिले में 25,180 वोटिंग के लिए एलिजिबल हैं, लेकिन मात्र 6,242 युवा ही रजिस्टर्ड वोटर हैं. ऐसे में 18,938 युवा ऐसे हैं जो वोटिंग के लिए एलिजिबल हैं लेकिन रजिस्टर्ड नहीं हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के गांवों में तैयार हो रहे टूरिस्ट गाइड, 90 युवाओं ने किया डेस्टिनेशन टूरिस्ट गाइड कोर्स
देहरादून जिले में 58,615 वोटिंग के लिए एलिजिबल हैं लेकिन मात्र 12,681 युवा ही रजिस्टर्ड वोटर हैं. ऐसे में 45,934 युवा ऐसे हैं जो वोटिंग के लिए एलिजिबल हैं लेकिन रजिस्टर्ड नहीं हैं.
हरिद्वार जिले में 80,863 वोटिंग के लिए एलिजिबल हैं लेकिन मात्र 10,564 युवा ही रजिस्टर्ड वोटर हैं. ऐसे में 70,299 युवा ऐसे हैं जो वोटिंग के लिए एलिजिबल हैं लेकिन रजिस्टर्ड नहीं हैं.
पौड़ी जिले में 25,114 वोटिंग के लिए एलिजिबल हैं लेकिन मात्र 5,611 युवा ही रजिस्टर्ड वोटर हैं. ऐसे में 19,503 युवा ऐसे हैं जो वोटिंग के लिए एलिजिबल हैं लेकिन रजिस्टर्ड नहीं हैं.
पिथौरागढ़ जिले में 17,951 वोटिंग के लिए एलिजिबल हैं लेकिन मात्र 4,047 युवा ही रजिस्टर्ड वोटर हैं. ऐसे में 13,904 युवा ऐसे हैं जो वोटिंग के लिए एलिजिबल हैं लेकिन रजिस्टर्ड नहीं हैं.
बागेश्वर जिले में 9,627 वोटिंग के लिए एलिजिबल हैं लेकिन मात्र 2,248 युवा ही रजिस्टर्ड वोटर हैं. ऐसे में 7,379 युवा ऐसे हैं जो वोटिंग के लिए एलिजिबल हैं लेकिन रजिस्टर्ड नहीं हैं.
ये भी पढ़ेंः एक साल में ही अपनों के निशाने पर धामी सरकार, तीरथ से लेकर त्रिवेंद्र के बयानों ने खड़ी की परेशानी
अल्मोड़ा जिले में 22,847 वोटिंग के लिए एलिजिबल हैं लेकिन मात्र 4,893 युवा ही रजिस्टर्ड वोटर हैं. ऐसे में 17,954 युवा ऐसे हैं जो वोटिंग के लिए एलिजिबल हैं लेकिन रजिस्टर्ड नहीं हैं.
चंपावत जिले में 10,782 वोटिंग के लिए एलिजिबल हैं लेकिन मात्र 2,473 युवा ही रजिस्टर्ड वोटर हैं. ऐसे में 8,309 युवा ऐसे हैं जो वोटिंग के लिए एलिजिबल हैं लेकिन रजिस्टर्ड नहीं हैं.
नैनीताल जिले में 35,636 वोटिंग के लिए एलिजिबल हैं लेकिन मात्र 5,560 युवा ही रजिस्टर्ड वोटर हैं. ऐसे में 30,076 युवा ऐसे हैं जो वोटिंग के लिए एलिजिबल हैं लेकिन रजिस्टर्ड नहीं हैं.
ऊधमसिंह नगर जिले में 67,774 वोटिंग के लिए एलिजिबल हैं लेकिन मात्र 12,840 युवा ही रजिस्टर्ड वोटर हैं. ऐसे में 54,934 युवा ऐसे हैं जो वोटिंग के लिए एलिजिबल हैं लेकिन रजिस्टर्ड नहीं है.