ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, 28 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री कर चुके दर्शन - उत्तराखंड न्यूज

इस यात्रा काल में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या भी नौ लाख पहुंचने को है, जो वर्ष 2013 की आपदा के बाद सर्वाधिक है.

चारधाम यात्रा
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 10:20 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा ने बारिश के बाद एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. बदरीनाथ और केदारनाथ धाम यात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ा है. बदरीनाथ धाम में जहां अभीतक 10 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पहुंचे तो वहीं 9 लाख श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं.

इसके अलावा गंगोत्री धाम की बात करें तो यात्रा सीजन में 485590 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं. वहीं यमुनोत्री धाम में यात्रियों को आंकड़ा 428978 पहुंच गया है. चारों धाम के साथ ही श्री हेमकुंड साहिब में भारी संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे है. 22 सितंबर तक 231208 श्रद्धालु हेमकुंड साहिब दरबार में दर्शन करने लिए पहुंचे.

पढ़ें- उत्तराखंड में शराबबंदी का उमा भारती ने किया समर्थन, कहा- राजस्व के लिए तलाशें अन्य विकल्प

ऐसे में अगर आने वाले डेढ़ माह तक हालात सामान्य रहे तो इस साल चार धाम यात्रा के पुराने सभी रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है. बीच में बारिश की वजह से तीर्थयात्रियों की संख्या में कमी देखी गई थी.

चारों धाम में पहुंचे यात्रियों की संख्या

बद्रीनाथ धाम 1011945
केदारनाथ धाम 891624
गंगोत्री धाम 485590
यमुनोत्री धाम 428978
हेमकुंड साहिब 231208

देहरादून: उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा ने बारिश के बाद एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. बदरीनाथ और केदारनाथ धाम यात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ा है. बदरीनाथ धाम में जहां अभीतक 10 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पहुंचे तो वहीं 9 लाख श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं.

इसके अलावा गंगोत्री धाम की बात करें तो यात्रा सीजन में 485590 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं. वहीं यमुनोत्री धाम में यात्रियों को आंकड़ा 428978 पहुंच गया है. चारों धाम के साथ ही श्री हेमकुंड साहिब में भारी संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे है. 22 सितंबर तक 231208 श्रद्धालु हेमकुंड साहिब दरबार में दर्शन करने लिए पहुंचे.

पढ़ें- उत्तराखंड में शराबबंदी का उमा भारती ने किया समर्थन, कहा- राजस्व के लिए तलाशें अन्य विकल्प

ऐसे में अगर आने वाले डेढ़ माह तक हालात सामान्य रहे तो इस साल चार धाम यात्रा के पुराने सभी रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है. बीच में बारिश की वजह से तीर्थयात्रियों की संख्या में कमी देखी गई थी.

चारों धाम में पहुंचे यात्रियों की संख्या

बद्रीनाथ धाम 1011945
केदारनाथ धाम 891624
गंगोत्री धाम 485590
यमुनोत्री धाम 428978
हेमकुंड साहिब 231208
*चारधाम यात्रा अपडेट*  
*दिनांक* - 22-09-2019
------------------------------------------
*श्री बद्रीनाथ धाम*    - 1011945
*श्री केदारनाथ धाम* - 891624
*श्री गंगोत्री धाम*      - 485590
*श्री यमुनोत्री धाम*   - 428978
*श्री हेमकुंड साहिब* - 231208
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.