ETV Bharat / state

बागेश्वर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, 1.18 लाख मतदाता तय करेंगे 'किस्मत', एग्जिट पोल पर पूरी तरह से रोक

Bageshwar By Election में वोटिंग को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है. मंगलवार यानी आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है, जो शाम 5 बजे तक चलेगा. इस बार 1,18,264 मतदाता बागेश्वर के रण में उतरे प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे. यह मुकाबला बेहद रोचक होने वाला है. क्योंकि, इस बार बीजेपी ने दिवंगत कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को प्रत्याशी बनाया है तो कांग्रेस ने बसंत कुमार को टिकट देकर मैदान में उतारा है.

Bageshwar By Election
बागेश्वर उपचुनाव
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2023, 4:16 PM IST

Updated : Sep 5, 2023, 7:46 AM IST

उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम का बयान

देहरादूनःबागेश्वर उपचुनाव को लेकर वोटिंग शुरू हो गई है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी. इसके साथ ही प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा. उधर, मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Bageshwar By Election
बागेश्वर उपचुनाव का रण

1 लाख 18 हजार मतदाता तय करेंगे इनका भाग्यः उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम के अनुसार बागेश्वर विधानसभा सीट पर 1,18,264 मतदाता हैं. जिसमें 60,076 पुरुष और 58,188 महिला मतदाता शामिल हैं. इस बार पांच पार्टियों के प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. जिसमें बीजेपी से पार्वती दास, कांग्रेस से बसंत कुमार, समाजवादी पार्टी से भगवती प्रसाद, उत्तराखंड क्रांति दल से अर्जुन कुमार देव और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से भगवत कोहली शामिल हैं.

Bageshwar By Election
ये है सीट का इतिहास.

172 मतदान केंद्रों पर होगा मतदानः बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए 172 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें से 15 पोलिंग स्टेशन संवेदनशील है. वहीं, विधानसभा क्षेत्र को 3 जोन और 28 सेक्टर में बांटा गया है. साथ ही 15 माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए गए हैं. चुनाव के लिए 168 वाहनों का इस्तेमाल किया गया है. जबकि, मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने को लेकर 834 मतदान कार्मिक तैनात किए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव का लिटमस टेस्ट होगा बागेश्वर का 'रण', सियासी दलों ने कसी कमर

पोस्टल बैलेट के जरिए इतने लोग कर चुके मतदानः इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिगत 1,444 कर्मियों की तैनाती की गई है. चुनाव के मद्देनजर 6 फ्लाइंग स्क्वायड टीम और 10 स्टेटिक सर्विलेंस टीम लगाई गई हैं. इतना ही नहीं मतदान के दौरान महिलाओं की सुविधा के लिए एक सखी बूथ भी बनाया गया है. साथ ही पांच आदर्श बूथ बनाए गए हैं. बागेश्वर में 2,545 मतदाता 80 से ज्यादा उम्र के हैं, जिसमें से 963 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान किया है. साथ ही 50 दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान किया है.

Bageshwar By Election
चुनाव का ऐसा रहा गणित

आचार संहिता उल्लंघन मामले में अब तक हुई कार्रवाईः बागेश्वर उपचुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के 2 मामले सामने आए. जिन पर एफआईआर दर्ज की गई है. इसके साथ ही 1,83,850 रुपए कैश, 18.96 लाख रुपए की 3350 लीटर शराब, 3.58 लाख रुपए की 3.58 किलो चरस, 7 लाख रुपए की 11.55 किलो सिल्वर जब्त की गई है. कुल मिलाकर नकदी और करीब 31.38 लाख रुपए के नशीले पदार्थ और चांदी को जब्त किया गया है. इसके साथ ही अवैध शराब और नारकोटिक्स में 11 एफआईआर दर्ज की गयी हैं. वहीं, 142 लोगों को चिन्हित किया गया है, जो संवेदनशील हैं.

आज होगा बागेश्वर उपचुनाव के लिए मतदानः गौर हो कि बागेश्वर उपचुनाव को लेकर 5 सितंबर यानी आज मतदान होगा. जबकि, 8 सितंबर को परिणाम जारी कर दिए जाएंगे. बागेश्वर विधानसभा सीट कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद खाली हो गई थी. इस सीट पर बीजेपी ने चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को प्रत्याशी बनाया है. जबकि, कांग्रेस ने बसंत कुमार को मैदान में उतारा है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 'परिवारवाद' के सहारे पॉलिटिक्स? बागेश्वर उपचुनाव ने फिर दी हवा

उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम का बयान

देहरादूनःबागेश्वर उपचुनाव को लेकर वोटिंग शुरू हो गई है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी. इसके साथ ही प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा. उधर, मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Bageshwar By Election
बागेश्वर उपचुनाव का रण

1 लाख 18 हजार मतदाता तय करेंगे इनका भाग्यः उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम के अनुसार बागेश्वर विधानसभा सीट पर 1,18,264 मतदाता हैं. जिसमें 60,076 पुरुष और 58,188 महिला मतदाता शामिल हैं. इस बार पांच पार्टियों के प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. जिसमें बीजेपी से पार्वती दास, कांग्रेस से बसंत कुमार, समाजवादी पार्टी से भगवती प्रसाद, उत्तराखंड क्रांति दल से अर्जुन कुमार देव और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से भगवत कोहली शामिल हैं.

Bageshwar By Election
ये है सीट का इतिहास.

172 मतदान केंद्रों पर होगा मतदानः बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए 172 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें से 15 पोलिंग स्टेशन संवेदनशील है. वहीं, विधानसभा क्षेत्र को 3 जोन और 28 सेक्टर में बांटा गया है. साथ ही 15 माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए गए हैं. चुनाव के लिए 168 वाहनों का इस्तेमाल किया गया है. जबकि, मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने को लेकर 834 मतदान कार्मिक तैनात किए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव का लिटमस टेस्ट होगा बागेश्वर का 'रण', सियासी दलों ने कसी कमर

पोस्टल बैलेट के जरिए इतने लोग कर चुके मतदानः इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिगत 1,444 कर्मियों की तैनाती की गई है. चुनाव के मद्देनजर 6 फ्लाइंग स्क्वायड टीम और 10 स्टेटिक सर्विलेंस टीम लगाई गई हैं. इतना ही नहीं मतदान के दौरान महिलाओं की सुविधा के लिए एक सखी बूथ भी बनाया गया है. साथ ही पांच आदर्श बूथ बनाए गए हैं. बागेश्वर में 2,545 मतदाता 80 से ज्यादा उम्र के हैं, जिसमें से 963 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान किया है. साथ ही 50 दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान किया है.

Bageshwar By Election
चुनाव का ऐसा रहा गणित

आचार संहिता उल्लंघन मामले में अब तक हुई कार्रवाईः बागेश्वर उपचुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के 2 मामले सामने आए. जिन पर एफआईआर दर्ज की गई है. इसके साथ ही 1,83,850 रुपए कैश, 18.96 लाख रुपए की 3350 लीटर शराब, 3.58 लाख रुपए की 3.58 किलो चरस, 7 लाख रुपए की 11.55 किलो सिल्वर जब्त की गई है. कुल मिलाकर नकदी और करीब 31.38 लाख रुपए के नशीले पदार्थ और चांदी को जब्त किया गया है. इसके साथ ही अवैध शराब और नारकोटिक्स में 11 एफआईआर दर्ज की गयी हैं. वहीं, 142 लोगों को चिन्हित किया गया है, जो संवेदनशील हैं.

आज होगा बागेश्वर उपचुनाव के लिए मतदानः गौर हो कि बागेश्वर उपचुनाव को लेकर 5 सितंबर यानी आज मतदान होगा. जबकि, 8 सितंबर को परिणाम जारी कर दिए जाएंगे. बागेश्वर विधानसभा सीट कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद खाली हो गई थी. इस सीट पर बीजेपी ने चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को प्रत्याशी बनाया है. जबकि, कांग्रेस ने बसंत कुमार को मैदान में उतारा है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 'परिवारवाद' के सहारे पॉलिटिक्स? बागेश्वर उपचुनाव ने फिर दी हवा

Last Updated : Sep 5, 2023, 7:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.