देहरादून: नगर निगम देहरादून का दायरा बढ़ा कर वार्डों की संख्या तो 60 से 100 तो कर दी गई थी, लेकिन नए बनाए गए 40 वार्डों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में नगर निगम प्रशासन फेल साबित हो रहा है. यही कारण है कि अब नगर निगम सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की तैयारी कर रहा है.
वहीं, मेयर सुनील उनियाल गामा पहले ही कह चुके हैं कि नए 40 वार्डों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए वे 250 अतिरिक्त सफाई कर्मचारी देने जा रहे हैं.
पढ़ें- कोरोना महामारी के बीच डेंगू से निपटने के लिए कितना तैयार उत्तराखंड?
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने ज्यादा जानकारी देते हुए कहा कि नगर निगम के जिन नए वार्डों में सफाई कर्मचारी नहीं दिए थे, वहां स्वच्छता मोहल्ला समिति के जरिए पांच या फिर आठ सफाई व्यवस्था में दिए गए थे. लेकिन उनसे काम नहीं चल पा रहा है. इसीलिए अब इन वार्डों में ढाई सौ अतिरिक्त सफाई कर्मचारी बढ़ाए जाएंगे. जल्द ही ये कर्मचारी वार्डों में काम करने लगेंगे.