ETV Bharat / state

उत्तराखंडः मॉनसून ने किया 'मायूस', सामान्य से -19 फीसदी कम हुई बारिश - मानसून सीजन में बारिश

उत्तराखंड से मॉनसून विदाई ले रहा है. इस बार मॉनसून में सामान्य से कम बारिश हुई है. उत्तराखंड में इस सीजन में 931 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

uttarakhand monsoon
उत्तराखंड मॉनसून
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 7:15 PM IST

Updated : Sep 28, 2020, 8:36 PM IST

देहरादूनः देश के उत्तर-पश्चिमी राज्यों से मॉनसून विदाई ले रहा है. मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान और पंजाब से आज से मॉनसून की विदाई शुरू हो चुकी है. वहीं, उत्तराखंड की बात करें तो इसी हफ्ते के अंत तक मॉनसून पूरी तरह विदा ले सकता है. इस बार मॉनसून सीजन में प्रदेश में 931 एमएम बारिश दर्ज की गई है. जो कि सामान्य से -19 प्रतिशत कम है.

मॉनसून ने किया 'मायूस'.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक मौसम शुष्क बना रहेगा. जबकि, इसी हफ्ते के अंत तक प्रदेश से मॉनसून भी पूरी तरह से विदा हो जाएगा. इस साल जून माह के अंतिम हफ्ते में मॉनसून की दस्तक के बाद से लेकर अब तक प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश बागेश्वर जिले में दर्ज की गई है.

बागेश्वर जिले में अब तक 1960.6 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 140% ज्यादा है. वहीं, बात प्रदेश के अन्य जिलों की करें तो इस बार मॉनसून सीजन में पिथौरागढ़, चमोली, देहरादून में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई है.

uttarakhand rain
उत्तराखंड में इस मॉनसून सीजन में हुई बारिश.

ये भी पढ़ेंः हेमकुंड साहिब में भी पहुंची 4G इंटरनेट सेवा, Jio ने पहुंचाई फाइबर

प्रदेश में मॉनसून की विदाई का समय नजदीक आते ही मौसम में बदलाव भी देखने को मिल रहा है. जहां चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है तो वहीं दूसरी ओर मैदानी जिलों में भी अब लोग सुबह और शाम ठंडी हवाओं को महसूस कर रहे हैं.

uttarakhand rain
कुमाऊं के तराई में कम हुई बारिश.

कुमाऊं के तराई के क्षेत्रों में सामान्य से कम हुई बारिश, वैज्ञानिकों की बढ़ी चिंताएं

उधम सिंह नगर समेत तराई के क्षेत्रों में इस मॉनसून सीजन में सामान्य से भी कम बारिश मापी गई है. जुलाई अगस्त और सितंबर में कई फीसदी बारिश कम हुई है. जिससे भविष्य में किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. पंतनगर मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश के कम होने पर चिंता भी जताई है.

वहीं, मौसम वैज्ञानिक डॉ. राजकुमार सिंह ने बताया कि इस साल मॉनसून तराई के क्षेत्रों में फिसड्डी साबित हुआ है. हालांकि, किसानों के पास नलकूप होने के चलते सिंचाई में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आई, लेकिन बारिश कम होने के कारण भविष्य में वाटर लेवल कम होने की समस्याओं से किसानों को जूझना पड़ सकता है.

देहरादूनः देश के उत्तर-पश्चिमी राज्यों से मॉनसून विदाई ले रहा है. मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान और पंजाब से आज से मॉनसून की विदाई शुरू हो चुकी है. वहीं, उत्तराखंड की बात करें तो इसी हफ्ते के अंत तक मॉनसून पूरी तरह विदा ले सकता है. इस बार मॉनसून सीजन में प्रदेश में 931 एमएम बारिश दर्ज की गई है. जो कि सामान्य से -19 प्रतिशत कम है.

मॉनसून ने किया 'मायूस'.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक मौसम शुष्क बना रहेगा. जबकि, इसी हफ्ते के अंत तक प्रदेश से मॉनसून भी पूरी तरह से विदा हो जाएगा. इस साल जून माह के अंतिम हफ्ते में मॉनसून की दस्तक के बाद से लेकर अब तक प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश बागेश्वर जिले में दर्ज की गई है.

बागेश्वर जिले में अब तक 1960.6 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 140% ज्यादा है. वहीं, बात प्रदेश के अन्य जिलों की करें तो इस बार मॉनसून सीजन में पिथौरागढ़, चमोली, देहरादून में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई है.

uttarakhand rain
उत्तराखंड में इस मॉनसून सीजन में हुई बारिश.

ये भी पढ़ेंः हेमकुंड साहिब में भी पहुंची 4G इंटरनेट सेवा, Jio ने पहुंचाई फाइबर

प्रदेश में मॉनसून की विदाई का समय नजदीक आते ही मौसम में बदलाव भी देखने को मिल रहा है. जहां चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है तो वहीं दूसरी ओर मैदानी जिलों में भी अब लोग सुबह और शाम ठंडी हवाओं को महसूस कर रहे हैं.

uttarakhand rain
कुमाऊं के तराई में कम हुई बारिश.

कुमाऊं के तराई के क्षेत्रों में सामान्य से कम हुई बारिश, वैज्ञानिकों की बढ़ी चिंताएं

उधम सिंह नगर समेत तराई के क्षेत्रों में इस मॉनसून सीजन में सामान्य से भी कम बारिश मापी गई है. जुलाई अगस्त और सितंबर में कई फीसदी बारिश कम हुई है. जिससे भविष्य में किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. पंतनगर मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश के कम होने पर चिंता भी जताई है.

वहीं, मौसम वैज्ञानिक डॉ. राजकुमार सिंह ने बताया कि इस साल मॉनसून तराई के क्षेत्रों में फिसड्डी साबित हुआ है. हालांकि, किसानों के पास नलकूप होने के चलते सिंचाई में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आई, लेकिन बारिश कम होने के कारण भविष्य में वाटर लेवल कम होने की समस्याओं से किसानों को जूझना पड़ सकता है.

Last Updated : Sep 28, 2020, 8:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.