ऋषिकेशः तीर्थनगरी में कुछ लोग ठगी के शिकार हुए हैं. यहां पर दो लोगों के बैंक खाते से अलग-अलग जगहों से पैसे निकालने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़ितों ने संबंधित बैंक प्रबंधक से बात की, लेकिन प्रबंधक कोई ठोस जबाव नहीं दे पाये. जिसे लेकर पीड़ित खाता धारकों ने शाखा प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं, उन्होंने बैंक से मामले की जांच कराकर पैसा वापस दिलाए जाने की मांग की है.
खाते से हजारों की नकदी बैंक से गायब होने से पीड़ित परेशान है. जानकारी के मुताबिक लक्ष्मणझूला रोड स्थित एक बैंक के दो खाताधारक सीताराम गुप्ता के खाते से पहली बार में 9500 दूसरी बार भी 9500 रुपये निकाले गए हैं. जबकि एक अन्य खाताधारक राजेश कुमार राजभर के खाते से एक बार 6000 और दूसरी बार 5000 रुपये निकाले गए हैं. जिसे देख उपभोक्ता के होश उड़ गए. वहीं, सोमवार को मामले को लेकर पीड़ित आनन-फानन में बैंक पंहुचे. मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई.
ये भी पढ़ेंःछुट्टी लेकर घर आ रहे सीआरपीएफ के जवान का शव कोलकाता से हुआ बरामद
पीड़ित खाताधारकों ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि उनके खाते से उनकी जमा पूंजी निकाली गई है, जबकि चेक बुक, एटीएम कार्ड आदि उनके पास मौजूद था. ऐसे में कार्ड से ओटीपी बताने पर ही निकासी और खरीदारी संभव है. वहीं, उन्होंने बैंक शाखा प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बैंक की लापरवाही के कारण उनके खाते से पैसे गायब हुए हैं. उधर मामले पर बैंक प्रबंधक कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं. शिकायत के बावजूद भी बैंक प्रबंधक गैर जिम्मेदाराना रवैया दिखा रहे हैं.