ETV Bharat / state

देहरादून: बीजेपी की बाइक रैली के मद्देनजर रूट रहेगा, यहां देखें ट्रैफिक प्लान

सोमवार को भाजपा महानगर द्वारा बाइक रैली का ऐलान किया गया है. ऐसे में देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत यातायात को बाइल रैली के मद्देनजर डायवर्ट की जाएगी. रैली अपने प्रस्तावित रूट परेड ग्राउंड भाजपा महानगर कार्यालय से शुरू होकर बलवीर रोड भाजपा प्रदेश कार्यालय पर खत्म होगी. बाइक रैली का समय सुबह 11:30 बजे से 12:30 बजे तक रहेगा.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 7:16 PM IST

देहरादून: सोमवार को भाजपा महानगर द्वारा बाइक रैली का ऐलान किया गया है. ऐसे में देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत यातायात को बाइल रैली के मद्देनजर डायवर्ट की जाएगी. रैली अपने प्रस्तावित रूट परेड ग्राउंड भाजपा महानगर कार्यालय से शुरू होकर बलवीर रोड भाजपा प्रदेश कार्यालय पर खत्म होगी. साथ ही बाइक रैली का समय सुबह 11:30 बजे से 12:30 बजे तक रहेगा.

वहीं, बाइक रैली परेड ग्राउंड से शुरू होने से पहले जिन चौराहों पर बाइक रैली जाएगी. उन चौराहों पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों द्वारा थोड़े समय के लिए यातायात को रोका और डायवर्ट किया जाएगा. लैंसडाउन चौक पर यातायात का दबाव होने की स्थिति में दर्शन लाल चौक और बुद्ध चौक से सभी यातायात को घंटाघर और एमकेपी की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः गैरसैंण कमिश्नरी का यूथ कांग्रेस और आप पार्टी ने किया विरोध

विक्रम और मैजिक के लिए यातायात पुलिस द्वारा ये रहेगा ट्रैफिक प्लान

⦁ विक्रम और मैजिक वाहन रूट नंबर 3 पर चलने वाले विक्रम तहसील चौक तक जा सकेंगे,जहां से यह दून चौक से एमकेपी चौक होते हुए सीएमआई धर्मपुर की तरफ जा सकेंगे और इनके तहसील चौक तक आने का रूट भी यही रहेगा.

⦁ विक्रम और मैजिक वाहन रूट नंबर 5 और 8 पर चलने वाले विक्रम वाहन रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगे.

⦁ विक्रम और मैजिक वाहन रूट नंबर दो पर चलने वाले सभी विक्रम पंत रोड स्थित विक्रम स्टैंड से संचालित नहीं होंगे,बल्कि संचालित सभी विक्रम कर्जन रोड से वापस भेजे जाएंगे.

⦁ प्रेमनगर और कौलागढ़ रोड पर चलने वाले विक्रम और मैजिक प्रभात कट से वापस भेजे जाएंगे.

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि बाइक रैली में शामिल होने वाले सभी वाहन चालक अपने वाहन पवेलियन ग्राउंड पार्किंग में ही पार करेंगे. साथ ही कार्यक्रम के दौरान नगर में चलने वाली अति आवश्यक सेवा वाले वाहनों को जाने दिया जाएगा. इसके अलावा आम जनता से अपील है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों और चौपहिया वाहनों का प्रयोग कम से कम करते हुए दो पहिया वाहनों का प्रयोग करेंगे.

देहरादून: सोमवार को भाजपा महानगर द्वारा बाइक रैली का ऐलान किया गया है. ऐसे में देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत यातायात को बाइल रैली के मद्देनजर डायवर्ट की जाएगी. रैली अपने प्रस्तावित रूट परेड ग्राउंड भाजपा महानगर कार्यालय से शुरू होकर बलवीर रोड भाजपा प्रदेश कार्यालय पर खत्म होगी. साथ ही बाइक रैली का समय सुबह 11:30 बजे से 12:30 बजे तक रहेगा.

वहीं, बाइक रैली परेड ग्राउंड से शुरू होने से पहले जिन चौराहों पर बाइक रैली जाएगी. उन चौराहों पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों द्वारा थोड़े समय के लिए यातायात को रोका और डायवर्ट किया जाएगा. लैंसडाउन चौक पर यातायात का दबाव होने की स्थिति में दर्शन लाल चौक और बुद्ध चौक से सभी यातायात को घंटाघर और एमकेपी की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः गैरसैंण कमिश्नरी का यूथ कांग्रेस और आप पार्टी ने किया विरोध

विक्रम और मैजिक के लिए यातायात पुलिस द्वारा ये रहेगा ट्रैफिक प्लान

⦁ विक्रम और मैजिक वाहन रूट नंबर 3 पर चलने वाले विक्रम तहसील चौक तक जा सकेंगे,जहां से यह दून चौक से एमकेपी चौक होते हुए सीएमआई धर्मपुर की तरफ जा सकेंगे और इनके तहसील चौक तक आने का रूट भी यही रहेगा.

⦁ विक्रम और मैजिक वाहन रूट नंबर 5 और 8 पर चलने वाले विक्रम वाहन रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगे.

⦁ विक्रम और मैजिक वाहन रूट नंबर दो पर चलने वाले सभी विक्रम पंत रोड स्थित विक्रम स्टैंड से संचालित नहीं होंगे,बल्कि संचालित सभी विक्रम कर्जन रोड से वापस भेजे जाएंगे.

⦁ प्रेमनगर और कौलागढ़ रोड पर चलने वाले विक्रम और मैजिक प्रभात कट से वापस भेजे जाएंगे.

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि बाइक रैली में शामिल होने वाले सभी वाहन चालक अपने वाहन पवेलियन ग्राउंड पार्किंग में ही पार करेंगे. साथ ही कार्यक्रम के दौरान नगर में चलने वाली अति आवश्यक सेवा वाले वाहनों को जाने दिया जाएगा. इसके अलावा आम जनता से अपील है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों और चौपहिया वाहनों का प्रयोग कम से कम करते हुए दो पहिया वाहनों का प्रयोग करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.