देहरादून: श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीपी ध्यानी का कार्यकाल खत्म होने के बाद प्रोफेसर मोहन सिंह रावत को नए कुलपति की जिम्मेदारी दी गयी. स्थायी रूप से कुलपति की नियुक्ति होने तक डॉ मोहन सिंह रावत जिम्मेदारी संभालेंगे.
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय अधिनियम 2011 की धारा-10(2) (3) में विद्यमान व्यवस्था के अन्तर्गत आदेश संख्या-3061 / जीएस (शिक्षा)/C11-1/2019 दिनांक 28 नवंबर 2019 द्वारा डॉ पीपी ध्यानी को श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल के कुलपति पद पर तीन वर्ष अथवा 65 वर्ष की अधिवर्षता आयु पूर्ण होने तक जो भी पहले हो, तक के लिए नियुक्त किया गया था. जिनका कार्यकाल तीन वर्ष की पदावधि के उपरान्त दिनांक 30 नवंबर 2022 को समाप्त हो गया है.
पढ़ें- UKSSSC पेपर लीक: हाकम सिंह की जमानत अर्जी खारिज, कोर्ट ने माना गंभीर मामला
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के नये नियमित कुलपति की चयन प्रक्रिया वर्तमान में विचाराधीन होने और उसमें समय लगने के दृष्टिगत श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय अधिनियम की धारा-10(9) में विद्यमान व्यवस्था के अन्तर्गत प्रोफेसर महावीर सिंह रावत, प्राध्यापक जंतु विज्ञान, पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश को श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति पद का कार्यभार उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अग्रेत्तर छह माह अथवा नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक जो भी पहले हो, तक के लिए सौंपा जाता जाता है.