ऋषिकेश: श्यामपुर स्थित एक कॉम्प्लेक्स की छत पर लगे मोबाइल टावर में अचानक आग लग गई. जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है. मोबाइल टावर में आग लगने के बाद से क्षेत्र में मोबाइल उपभोक्ताओं को नेटवर्क संबंधी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है.
जानकारी के मुताबिक श्यामपुर रेलवे फाटक के समीप खदरी रोड स्थित आदित्य कॉम्प्लेक्स की छत पर लगे मोबाइल टावर के जनरेटर सहित साथ रखे अन्य मशीनी उपकरणों में शाम अचानक आग लग गई. आग के कारण टावर से निकल रहे धुएं का गुबार उठता देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की.
पढ़ें- चमोली में भारी बारिश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त, आवागमन ठप
मौके पर पुलिस ने दमकल कर्मियों को भी सूचना दी. आग के कारण मशीनी उपकरणों के अलावा अन्य कोई हानि होने की सूचना नहीं है. प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. वहीं, मोबाइल टावर में आग लगने के कारण स्थानीय मोबाइल उपभोक्ताओं को नेटवर्क संबंधी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है.