ETV Bharat / state

कोरोना सम्बंधी कार्यों के लिए एक करोड़ खर्च कर सकेंगे MLA, CM का फैसला - Uttarakhand corona update

विधायक अब अपने क्षेत्र में एक करोड़ तक के कोविड सम्बंधी कामों को आसानी से करा सकेंगे. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इसे लेकर बड़ा निर्णय लिया है.

MLA will be able to spend one crore for Corona related works in Uttarakhand
कोविड को देखते हुए CM ने लिया बड़ा फैसला
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 7:45 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्यहित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इसके तहत विधायक निधि से 1 करोड़ रुपए तक के कोविड कार्यों को करवाने हेतु स्वीकृति दे दी गई है. मुख्यमंत्री के निर्णय के बाद अब प्रदेश के सभी विधायक अपनी विधायक निधि से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में कोविड रोकथाम सम्बंधी जरूरी व्यवस्थाओं पर एक करोड़ रुपए तक खर्च कर सकते हैं.

विधायकों को मिला अधिकार.

वर्तमान में कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यह निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी विधायकों से अपेक्षा की है, कि वे तत्काल अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड की रोकथाम के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे. विशेषकर सुदूरवर्ती इलाकों में रह रहे लोगों को कोविड से जंग जीतने में मदद करेंगे.

पढे़ं- शर्मनाकः मरीजों को एंबुलेंस से कोविड सेंटर तक भी नहीं पहुंचा पा रहा स्वास्थ्य विभाग

वहीं, सरकार के शासकीय प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि प्रदेश के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के विधायक अपनी विधायक निधि से 1 करोड़ रुपए तक खर्च कर सकते हैं. आईसीयू वार्ड, आक्सीजन सिलेंडर, वेन्टिलेटर जैसी जरूरतों को पूरा करने के लिए विधायक, जिलाधिकारी और सीएमओ से विचार-विमर्श करने के बाद पैसे जारी कर सकते हैं.

पढे़ं- काेराेना की रफ्तार राेकने के लिए क्या हैं राज्याें के प्लान, जानें

शासकीय प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से सुदूरवर्ती गांवों के जो प्राथमिक केद्र एवं अन्य स्वास्थ्य केंद्र हैं, वहां भी वो सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी जो बड़े अस्पतालों में कराई जा रही है.

MLA will be able to spend one crore for Corona related works in Uttarakhand
उमेश शर्मा 'काऊ' ने जारी किये एक करोड़

उमेश शर्मा 'काऊ' ने जारी किये एक करोड़

मुख्यमंत्री के इस निर्णय के बाद ही रायपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक उमेश शर्मा 'काऊ' ने देहरादून के रायपुर में स्थित कोविड सेंटर में आईसीयू बनाने के लिए अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपये जारी कर दिये हैं. विधायक उमेश शर्मा 'काऊ' ने इस बाबत देहरादून जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को पत्र भी भेज दिया है.

देहरादून: उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्यहित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इसके तहत विधायक निधि से 1 करोड़ रुपए तक के कोविड कार्यों को करवाने हेतु स्वीकृति दे दी गई है. मुख्यमंत्री के निर्णय के बाद अब प्रदेश के सभी विधायक अपनी विधायक निधि से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में कोविड रोकथाम सम्बंधी जरूरी व्यवस्थाओं पर एक करोड़ रुपए तक खर्च कर सकते हैं.

विधायकों को मिला अधिकार.

वर्तमान में कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यह निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी विधायकों से अपेक्षा की है, कि वे तत्काल अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड की रोकथाम के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे. विशेषकर सुदूरवर्ती इलाकों में रह रहे लोगों को कोविड से जंग जीतने में मदद करेंगे.

पढे़ं- शर्मनाकः मरीजों को एंबुलेंस से कोविड सेंटर तक भी नहीं पहुंचा पा रहा स्वास्थ्य विभाग

वहीं, सरकार के शासकीय प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि प्रदेश के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के विधायक अपनी विधायक निधि से 1 करोड़ रुपए तक खर्च कर सकते हैं. आईसीयू वार्ड, आक्सीजन सिलेंडर, वेन्टिलेटर जैसी जरूरतों को पूरा करने के लिए विधायक, जिलाधिकारी और सीएमओ से विचार-विमर्श करने के बाद पैसे जारी कर सकते हैं.

पढे़ं- काेराेना की रफ्तार राेकने के लिए क्या हैं राज्याें के प्लान, जानें

शासकीय प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से सुदूरवर्ती गांवों के जो प्राथमिक केद्र एवं अन्य स्वास्थ्य केंद्र हैं, वहां भी वो सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी जो बड़े अस्पतालों में कराई जा रही है.

MLA will be able to spend one crore for Corona related works in Uttarakhand
उमेश शर्मा 'काऊ' ने जारी किये एक करोड़

उमेश शर्मा 'काऊ' ने जारी किये एक करोड़

मुख्यमंत्री के इस निर्णय के बाद ही रायपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक उमेश शर्मा 'काऊ' ने देहरादून के रायपुर में स्थित कोविड सेंटर में आईसीयू बनाने के लिए अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपये जारी कर दिये हैं. विधायक उमेश शर्मा 'काऊ' ने इस बाबत देहरादून जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को पत्र भी भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.