विकासनगर: भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने विकासनगर के छरबा ग्राम पंचायत में गौ संरक्षण के लिए गौशाला का भूमि पूजन किया. साथ ही गौशाला के लिए 5 लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा भी की.
विकास नगर विधायक मुन्ना चौहान ने रविवार को भद्रराज गऊ समिति को उपलब्ध कराई गई गौ संरक्षणके लिए ग्राम पंचायत छरबा की 12.50 बीघा भूमि का भूमि पूजन व शिलान्यास किया. भाजपा विधायक ने कहा कि छरबा ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान व भद्रराज गऊ समिति के सरंक्षक रूमी राम अस्वाल पिछले 13 सालों से 150 गायों का संरक्षण कर उनकी देखभाल कर रहे हैं. इसी के तहत पिछले 13 सालों से समिति के संरक्षक व पूर्व प्रधान रूमी राम अस्वाल आवारा पशुओं को अपने घर के पास एक गौशाला बनाकर उनकी देखभाल कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कई गरीब लोगों को दुधारू गाय निशुल्क उपलब्ध करवाई है.
ये भी पढ़ेंः हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, वन निगम डिपो को पहुंचाया नुकसान
विधायक चौहान ने बताया कि पिछले 13 सालों से पूर्व प्रधान रूमी राम अस्वाल द्वारा गौ संरक्षण का जो कार्य किया जा रहा है, वह बहुत ही सराहनीय है. आने वाले समय में गौशाला में 2000 गायों को संरक्षण दिया. जिसमें से 1000 दुधारू पशुओं को गरीब लोगों को निशुल्क दिया जाएगा, जिससे गरीबों को लाभ मिलेगा.