विकासनगर: उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीएम धामी, कैबिनेट मंत्री और बीजेपी विधायक ताबड़तोड़ अपने क्षेत्र में योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में आज विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने 13 करोड़ की लागत से डाक पत्थर में बनने वाले संयुक्त चिकित्सालय का भूमि पूजन किया. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की उलब्धियां गिनाईं.
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही विधायक मुन्ना सिंह चौहान का विकासनगर में योजनाओं का शिलान्यास करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में विधायक ने डाक पत्थर में बनने वाले संयुक्त चिकित्साल का भूमि पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा इस चिकित्सालय के बनने से विकासनगर जिला चिकित्सालय में बोझ कम रहेगा. साथ ही आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार और मुजफ्फरनगर प्रशासन की संयुक्त बैठक, विधानसभा चुनाव में सुरक्षा को लेकर चर्चा
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नेतृत्व में भाजपा सरकार लगातार विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है. उत्तराखंड के युवा नेतृत्व के चलते केंद्र सरकार से बड़ी-बड़ी योजनाओं के लिए धन उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे विकासनगर विधानसभा में भी करोड़ों रुपए की योजनाएं संचालित की जा चुकी है और वर्तमान में 13 करोड़ की लागत से बनने वाले संयुक्त चिकित्सालय का भूमि पूजन किया गया है.