मसूरी: बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने बुधवार को मसूरी में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने शहर में चल रही विकास योजनाओं के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. इसके साथ ही उन्होंने सीवरेज परियोजना में बरती गई लापरवाही को लेकर जल निगम के अधिकारियों को फटकार भी लगाई. विधायक जोशी ने कहा कि 10 साल पहले 67 करोड़ की लागत से मसूरी में सीवरेज परियोजना का काम शुरू हुआ था, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण परियोजना का काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है.
पढ़ें- स्टाफ नर्स को बना दिया असिस्टेंट नर्स, कर्मचारियों ने किया विरोध
विधायक जोशी ने कहा कि सीवरेज परियोजना को लेकर पांच में से तीन एसटीपी को चालू किया जा चुका है, जबकि दो एसटीपी का काम चल रहा है. सीवरेज का काम जल्द से जल्द पूरा हो इसके लिए 27 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है.
इसके साथ ही उन्होंने मसूरी-देहरादून मार्ग पर मोडों के चौड़ीकरण करने में बरती जा रही लापरवाही को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की क्लास भी लगाई. उन्होंने कहा कि सड़क पर पड़े मलबे को तत्काल हटाया जाए और चौड़ीकरण के लिए काटे गए पहाड़ों की भी जल्द मरम्मत की जाए. ताकि बरसात के सीजन में लोगों को परेशानी न हो.
इसके अलावा मसूरी छावनी परिषद में पेयजल की समस्या का दूर करने के लिए जल निगम और गढ़वाल जल संस्थान को संयुक्त रूप से काम करने के निर्देश दिए है. नगर पालिका प्रशासन को भी साफ-सफाई के साथ मसूरी के सभी क्षेत्रों को सेनेटाइज करने के निर्देश दिए हैं.