मसूरी: विधायक गणेश जोशी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर 200 खंभे स्थापित करने के निर्देश दिए.
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर 200 खंभे स्थापित किये जाने के निर्देश दिए. देहरादून के न्यू कैंट रोड स्थित कार्यालय में विधायक जोशी ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि तय समय के बाद भी काम नहीं किया जाएगा तो विभागीय अधिकारियों की कार्यक्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगाता है.
पढ़ें: लोक सेवा आयोग के परीक्षा केंद्रों में अब इस तरह मिलेगी एंट्री
विधायक गणेश जोशी ने कहा कि जेई एवं एसडीओ स्तर के अधिकारी पार्षदों से संपर्क स्थापित नहीं करते हैं. जिससे क्षेत्र में कई समस्याऐं जस की तस हैं. उन्होंने कहा कि वार्डों में खंभों की स्थापना के लिए तत्काल सर्वेक्षण करायें और सर्वेक्षण के एक सप्ताह के भीतर कार्य करवाना सुनिश्चित करें.