देहरादून : देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन लागू किया गया था. हालांकि इन दिनों अनलॉक वन का प्रथम चरण चल रहा है. ऐसे में मसूरी विधायक गणेश जोशी लगातार हर तरीके से लोगों की मदद कर रहे है. इसी कड़ी में सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री आवास में काम करने वाले पर्यावरण मित्र, माली, इलेक्ट्रीशियन, फीटर एवं अन्य सभी श्रेणी के श्रमिकों को राशन किट का वितरित किया.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधायक गणेश जोशी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र का कोई हिस्सा ऐसा हो, जहां राशन न पहुंच पाया हो. विधायक गणेश जोशी ने कहा कि कोविड-19 से प्रभावित हुए प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को मदद पहुंचाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री आवास भी मसूरी विधानसभा क्षेत्र में आता है. इसलिए यहां कार्य करने वाले व्यक्तियों की चिंता है. उन्होंने बताया कि 60 लोगों को राशन किट का वितरण किया गया है.
बता दें कि बीते दिनों विधायक गणेश जोशी ने हंस फांउडेशन के सहयोग से धनोल्टी विधानसभा के ग्राम कोल्टी, मवाना के तकरीबन 110 परिवारों को राशन किट वितरित किया गया था.