देहरादून: साल 2012 में देहरादून के रेस कोर्स में एक भवन पर कब्जा करने के दौरान तोड़फोड़ व मारपीट का मामला सामने आया था. इस मामले में बीजेपी के दो विधायक सहित विश्व हिंदू परिषद के 11 कार्यकर्ता आरोपी पाए गये थे. इसी मामले को लेकर मंगलवार को ये सभी लोग जमानत प्रक्रिया को पूरी करने के लिये देहरादून सीजीएम कोर्ट पहुंचे. हालांकि, इस प्रकरण में सभी 11 अभियुक्तों को बीते शनिवार को ही जमानत मिल गई थी लेकिन, जमानत प्रक्रिया के तहत मंगलवार को 22 जमातियों को कोर्ट में पेश कर बेल बांड भरा गया.
पढ़ें- बिहार चुनाव के रुझान पर बोले उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र, कहा- अच्छा प्रदर्शन करेगी पार्टी
बता दें कि, देहरादून सीजीएम कोर्ट में जमानत प्रक्रिया को पूरा करने के लिए मसूरी विधायक गणेश जोशी, सहसपुर बीजेपी विधायक सहदेव पुंडीर सहित 11 विश्व हिंदू परिषद के अभियुक्त पेश हुए. इस मामले में कोर्ट से जमानत की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब इस केस में ट्रायल की प्रक्रिया शुरू होगी.
दरअसल, 11 अक्टूबर 2012 को रेसकोर्स में विश्व हिन्दू परिषद से जुड़ी एक जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया था. मौके पर दोनों विधायक भी पहुंचे थे, जिसके बाद बवाल बढ़ गया. इस प्रकरण में नेहरू कॉलोनी थाने में गणेश जोशी, सहदेव पुंडीर और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. हाई कोर्ट की सख्ती के बाद जनप्रतिनिधियों के ऊपर चल रहे कानूनी विवादों के लिए तीन माह के भीतर कानूनी प्रक्रिया के तहत निस्तारण के आदेश दिए गए हैं. इसी के दृष्टिगत अब जनप्रतिनिधियों के खिलाफ निचली अदालतों में लगातार सुनवाई चल रही है.