देहरादून: उत्तराखंड में भाजपा संगठन अनुशासनहीनता के मामले पर खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा चुका है. ऐसे में एक पुराने मामले में विधायक देशराज कर्णवाल को राहत मिलती दिख रही है. हालांकि, मामले में जांच रिपोर्ट के बाद अभी संगठन को फैसला लेना है.
दरअसल, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और विधायक देशराज पर आपसी बयानबाजी को लेकर अनुशासनहीनता की जांच चल रही है. जांच समिति के अध्यक्ष खजानदास ने 31 मई को 200 पेज की रिपोर्ट प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष को सौंपी थी. जिसके बाद अब जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होना बाकी है.
पढे़ं- मॉनसून के आने से बढ़ा डेंगू का प्रकोप, 11 मरीजों में हुई पुष्टि
बता दें कि अपने वायरल वीडियो के चलते चैंपियन पहले ही पार्टी से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में अब कार्रवाई को लेकर महज विधायक देशराज कर्णवाल ही पर संगठन को निर्णय लेना है. सूत्रों के अनुसार देशराज को संगठन फिलहाल राहत देने के मूड में दिख रहा है.