देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में लैंसडाउन सीट बीजेपी के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. क्योंकि इस सीट से वर्तमान विधायक दलीप रावत ने पहले ही दावेदारी ठोक रहे हैं. वहीं, इस सीट पर अनुकृति गुसाईं के चुनाव लड़ने की खबर को लेकर उन्होंने वन मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
भाजपा से लैंसडाउन विधायक दलीप रावत इन दिनों कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को लेकर कुछ परेशान दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, लैंसडाउन सीट पर टिकट कटने की संभावनाओं के बीच उनके कांग्रेस में शामिल होने की खबरें उड़ रही हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने दलीप रावत ने बातचीत की.
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं रावत को लेकर एक बार फिर विधायक दलीप रावत ने मोर्चा खोल दिया है. इस बार दलीप रावत ने ईटीवी भारत से कहा कि उनको लेकर कांग्रेस में जाने की सभी चर्चाएं गलत हैं. मैं इसका खंडन करता हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अनुकृति लैंसडाउन विधानसभा से ताल्लुक नहीं रखती हैं और न ही वह भाजपा की सदस्य हैं. ऐसे में लैंसडाउन विधानसभा से वही एकमात्र दावेदार हैं.
ये भी पढ़ें: BJP MLA दलीप रावत की चेतावनी, लैंसडाउन से टिकट को लेकर बोले- दलबदल की राजनीति में सब संभव
दलीप रावत ने इस दौरान भाजपा में टिकट बंटवारे को लेकर कहा कि इसका फैसला पार्टी हाईकमान करेगा, लेकिन टिकट क्षेत्रीय व्यक्ति को ही दिया जाना चाहिए.