देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते देश में 22 मार्च से लॉकडाउन है. इसके चलते अन्य प्रदेशों के लोग अपने घर वापस नहीं लौट पाए थे. अब दो महीने के बाद लॉकडाउन में कुछ रियायत मिलने के कारण प्रवासियों को उनके राज्य वापस भेजने का सिलसिला जारी है. मिजोरम सरकार ने देहरादून में फंसे मिजोरम प्रवासियों को अपने राज्य वापस लाने की अनुमति दे दी है. इसी सिलसिले में मंगलवार को मिजोरम गवर्नमेंट ने बस की सुविधा उपलब्ध कराई जिसके बाद 56 छात्रों को देहरादून से मिजोरम के लिए रवाना किया गया.
यह भी पढ़ें: महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
मिजोरम वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि देहरादून में सैकड़ों की संख्या में मिजोरम के छात्र पढ़ाई करते हैं. यह छात्र लॉकडाउन के दौरान यहीं फंस गए थे. ऐसे में अब मिजोरम सरकार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दो बसों की व्यवस्था की है. अभी फिलहाल 56 छात्रों को बसों से रवाना किया गया है. उन्होंने बताया कि दो दिन बाद करीब 200 और लोगों को देहरादून से दिल्ली और फिर दिल्ली से मिजोरम ट्रेन के माध्यम से भेजा जाएगा.
लॉकडाउन के दौरान देहरादून में फंसी मिजोरम की छात्रा ने बताया कि वह काफी उत्साहित है कि मिजोरम सरकार ने उनके लिए बस का प्रबंध किया है. छात्रा ने बताया कि उत्तराखंड बहुत अच्छी जगह है. यहां के लोग भी काफी अच्छे हैं. उन्हें यहां कोई दिक्कत नहीं हुई.