ऋषिकेश: देहरादून जिले के रायवाला थाना क्षेत्र में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात का अंजाम दिया है. यहां अज्ञात बदमाश घर का दरवाजा तोड़कर महिला के गहने और नकदी लूट कर फरार हो गए. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल की.
पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. रायवाला थाना पुलिस के अनुसार हरिपुर कला निवासी पूजा कश्यप पुत्री रमेश कश्यप ने पुलिस को सूचना लूट की जानकारी दी थी. उसने बताया कि मंगलवार दोपहर को वो घर में अंदर बैठी हुई थी. इस दौरान कुछ अज्ञात लोग गेट तोड़कर अंदर घुस गए, जो उनकी मां के गहने और घर में रखी नकदी लूटकर बदमाश फरार हो गए.
पढ़ें- BJP कार्यकर्ता को जिंदा जलाने का प्रयास, कांग्रेस प्रत्याशी आदेश चौहान सहित 24 पर मुकदमा दर्ज
रायवाला थाना प्रभारी भुवन चंद पुजारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मौका मुआयना करने के बाद पीड़ित की ओर से पुलिस को लूट के मामले में तहरीर दी गई. तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए हैं. दो टीम भी गठित की गई हैं, जिन्हें संबंधित ठिकानों पर दबिश देने के लिए भेजा गया है.