देहरादून: शास्त्री नगर में एक नाबालिग ने घर का फोन टूटने के बाद पिता की डांट सुनने के बाद घर से बिना बताए जिला दरभंगा बिहार चला गया. जहां नाबालिग के दादा-दादी रहते है. बता दें कि, नाबालिग के पिता की ओर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था. बेटे का पता लगने के बाद पिता द्वारा केस को बंद करने की बात कही गई है. जिसके बाद पुलिस ने अपनी ओर से कार्रवाई को बंद कर दिया है.
सूचना के मुताबिक, 12 अगस्त को राम किशोर दास निवासी शास्त्री नगर ने शिकायत दर्ज कराई की उनका नाबालिग बेटा मिथिलेश कुमार 11 अगस्त की शाम को घर का फोन टूटने के कारण पिता द्वारा डांटने पर घर से बिना बताए कहीं चला गया था. जिसकी काफी तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं लग पाया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस चौकी इंदिरानगर पर गुमशुदगी की मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू की गई. पुलिस ने एक टीम गठित की. टीम द्वारा गुमशुदा की तलाश के लिए आसपास और सिटी क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया.
पढें: सनसनीखेज दावा : 'भ्रष्ट' पुलिस अधिकारियों ने पठानकोट हमले में दिया था आतंकियों का साथ
वहीं, थाना बसंत विहार प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि गुमशुदा नाबालिग की तलाश के दौरान अब उसके पिता किशोर दास ने पुलिस को सूचना दी कि उनका बेटा मिथलेश उनके मूल निवास ग्राम नियम जिला दरभंगा बिहार में अपने दादा-दादी के पास पहुंच गया है. अब इसकी तलाश न की जाए.