देहरादून: नाबलिग लड़की के साथ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी नाबालिग युवक को आज दोपहर थाना प्रेमनगर पुलिस ने सुद्दोवाला पुल के पास से पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी नाबालिग को किशोर न्यायालय में पेश किया.
बता दें, प्रेमनगर निवासी महिला ने थाना प्रेमनगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि 13 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ 15 वर्षीय नाबालिग युवक ने दुष्कर्म करने और जान से मार देने की धमकी दी थी, जिस पर पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल नाबालिग युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. साथ ही नाबालिग पीड़िता का मेडिकल भी कराया गया. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आज नाबालिग युवक को सुद्दोवाला पुल से हिरासत में ले लिया है.
पढ़े- बाबा केदार का 'सफेद श्रृंगार', सफेद चादर में ढकी केदारनाथ की पहाड़ियां
वहीं, थाना प्रेमनगर प्रभारी धर्मन्द्र रौतेला ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर नाबलिग युवक को हिरासत में लेकर आज शाम को किशोर न्यायालय में पेश किया गया साथ ही मामले की कार्रवाई जारी है.