ऋषिकेश: क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल परिसर में पड़ी गंदगी देख मंत्री ने अस्पताल के अधिकारियों को फटकार लगाई. उन्होंने बिना प्रार्थना पत्र दिए ड्यूटी से नदारद चिकित्सकों एवं कर्मचारियों का स्पष्टीकरण लेने के लिए भी सीएमएस डॉ प्रदीप कुमार चंदोला को निर्देशित किया. इस दौरान उन्होंने ने मरीजों का हाल भी जाना और चिकित्सकों को दवाई अस्पताल से ही लिखने के लिए निर्देशित किया.
सोमवार को मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अचानक राजकीय चिकित्सालय पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले साफ-सफाई का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल परिसर में पड़े कूड़े-करकट और गंदगी को देख मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने नियमित सुबह एवं रात में सफाई करने के निर्देश दिए. मंत्री ने इसके बाद चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका जांची.
ये भी पढ़ें: कोरोना से निपटने के लिए कोरोनेशन अस्पताल में तैयारियां तेज, लगाये गये 100 कोविड बेड, बढ़ाई जाएगी टेस्टिंग
इसपर चिकित्सक और कर्मचारी ड्यूटी पर बिना प्रार्थना पत्र दिए नदारद दिखें. इस पर मंत्री अग्रवाल ने सीएमएस को स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए. उन्होंने सीएमएस को कहा कि चारधाम यात्रा नजदीक है, इसके लिए व्यापक इंतजाम किए जाएं. उन्होंने कहा कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएं. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी. मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में रोगियों को दवा अस्पताल से ही दी जाएं. बाहर से दवा लिखने की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि, उत्तराखंड में कोरोना की तैयारियों को लेकर मॉकड्रिल चल रहा है. इसी क्रम में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी अस्पताल में तैयारियों को परखने पहुंचे थे.