देहरादून: रिंग रोड स्थित किसान भवन में राज्य मंत्री रेखा आर्य ने प्रधानमंत्री के राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम की द्वितीय चरण का शुभारंभ किया. इस दौरान मौके पर पशुपालन विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
पढ़ें: बदरीनाथ NH पर टूटकर गिरी पहाड़ी, हाईवे पर बिखरा मलबा
वहीं, पशुपालक इस योजना का लाभ लेते हुए निशुल्क अपने पशुओं का कृत्रिम गर्भधारण कर सकेंगे. निर्धारित लक्ष्य के तहत इस योजना से प्रदेश के 6 लाख 50 हजार पशुओं का नि:शुल्क कृत्रिम गर्भधारण करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए सभी जिलें में पशु चिकित्सकों के साथ ही विभागीय अधिकारियों की टीमें गठित कर दी गई है.